जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई (Justice BR Gavai) ने भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में 14 मई को शपथ ली थी. गवई के चीफ जस्टिस बनने पर अब उनकी मां कमलताई गवई की प्रतिक्रिया आई है. कमलताई गवई अपने बेटे की उपलब्धि पर भावुक हो गईं. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनका बेटा बड़ा आदमी बने, सम्मान पाए और देश के लिए कुछ अच्छा करे.

कमलताई गवई ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह लोगों को न्याय देने का काम करेंगे. मेरी भी यही कामना है. बता दें कि जस्टिस गवई ने 14 मई को देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. वह देश के दूसरे दलित CJI बने हैं.

इससे पहले जस्टिस के. जी. बालाकृष्णन 2007 में इस पद पर आसीन हुए थे, जो पहले दलित सीजेआई थे. इसके अलावा जस्टिस गवई ने हाल ही में कहा कि वह देश के पहले बौद्ध मुख्य न्यायाधीश भी हैं.

1985 में शुरू की थी वकालत
भूषण रामकृष्ण गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था. उन्होंने 1985 में वकालत की शुरुआत की और जल्द ही अपनी प्रतिभा और प्रतिबद्धता से न्यायिक सेवा में उत्कृष्ट पहचान बनाई. 1993 से लेकर 2000 तक वे सरकारी वकील और लोक अभियोजक के तौर पर सेवाएं देते रहे. 2003 में बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश और 2005 में स्थायी न्यायाधीश बने.

साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने के बाद वह लगभग 700 पीठों का हिस्सा रहे, जिनमें उन्होंने संविधान, आपराधिक, पर्यावरण, शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़े मामलों में कई ऐतिहासिक फैसले दिए. 

जस्टिस गवई ने मंगोलिया, अमेरिका, ब्रिटेन और केन्या जैसे देशों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह कोलंबिया और हार्वर्ड जैसे विश्वविद्यालयों में व्याख्यान दे चुके हैं. उनका कार्यकाल 23 नवंबर 2025 तक यानी सात महीने का होगा.

कमलताई गवई की भावुक प्रतिक्रिया और बेटे की उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि परिश्रम, प्रतिभा और धैर्य के साथ कोई भी व्यक्ति समाज और देश में सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है.

(With IANS input)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Son has brought glory to the country emotional reaction of Chief Justice BR Gavai mother
Short Title
'हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उसका बेटा...', जस्टिस BR Gavai के चीफ जस्टिस बनन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chief Justice BR Gavai
Caption

Chief Justice BR Gavai

Date updated
Date published
Home Title

'हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उसका बेटा...', जस्टिस BR Gavai के चीफ जस्टिस बनने पर मां हुईं भावुक
 

Word Count
377
Author Type
Author