डीएनए हिंदी: नए घर का निर्माण हो या पुराने घरों में मरम्मत काम, इस तरह से निकलने वाला ठोस कचरा यानी मलबा काफी बड़ी समस्या है. कई बार लोग इसे खुले में फेंक आते हैं या फिर कहीं खाली जगह पर ही डाल देते हैं. प्रदूषण फैलाने में यह ठोस मलबा काफी बड़ा कारक है. इस समस्या का समाधान करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने खास योजना बनाई है. नगर निगम ने कहा है कि जिसके भी घर से मलबा निकलेगा, उसे 1,025 रुपये चुकाने होंगे. ये पैसे इस ठोस कचरे के निस्तारण पर खर्च किए जाएंगे. ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गाजियाबाद नगर निगम ने मलबा उठाने और उसके निस्तारण के लिए 1,025 रुपये का शुल्क तय कर दिया है. साथ ही, यह भी कहा गया है कि अगर कोई भी शख्स खुले में मलबा डंप करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ जुर्माना भी लगेगा और कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी. सख्त हिदायत देने के साथ ही निगम ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने भी शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- भारत लौट रहे हैं लालू यादव, बेटी ने की इमोशनल अपील, 'पापा का ख्याल रखिएगा'

सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है गाजियाबाद
आपको बता दें कि एयर क्वालिटी के मामले में गाजियाबाद जिले का नाम बदनाम है. सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भी गाजियाबाद टॉप-10 में शामिल है. कई बार तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक कैटगरी में पहुंच जाता है. नगर निगम का मानना है कि मलबे का सही से निस्तारण न होना इसका एक बहुत बड़ा कारण है.

यह भी पढ़ें- ये देश जितना मोदी और मोहन भागवत का है उतना ही महमूद का भी: जमीयत

नगर निगम के चीफ इंजीनियर एन के चौधरी का कहना है कि निर्माण कार्यों से निकलने वाला मलबा एक बड़ी चुनौती है. इससे प्रदूषण तो होता ही है कि शहर की सुंदरता भी प्रभावित होती है. साथ ही, इससे लोगों की सेहत पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है. ऐसे कूड़े और मलबे के निपटारे के लिए नंदग्राम में सीएंडडी वेस्ट प्लांट लगाया गया है. यहां मलबे को सही तरीके से निस्तारित किया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
solid waste treatment fee in ghaziabad by strict action if dumped openly
Short Title
घर से निकले मलबे लिए देने होंगे 1025 रुपये, खुले में फेंकने पर लगेगा जुर्माना 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
C And D Waste
Caption

C And D Waste

Date updated
Date published
Home Title

घर से निकले मलबे लिए देने होंगे 1025 रुपये, खुले में फेंकने पर लगेगा जुर्माना