डीएनए हिंदी: नए साल की शुरुआत में ही महाराष्ट्र की दो फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं. सोलापुर की एक पटाखा फैक्ट्री में आग (Solapur Factory Fire) लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा, चार लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं. सोलापुर से पहले नासिक की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद लगी आग में दर्जनों लोग घायल हो गए थे. इस हादसे में भी एक व्यक्ति की जान चली गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोलापुर की जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह श्रियाले गांव में मौजूद है. इस फैक्ट्री में पटाखे बनाए जाते थे. कहा जा रहा है कि पटाखे बनाने के दौरान ही बारूद में आग लग गई जिसकी वजह से इतना भीषण हादसा हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें- Nashik की फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भीषण आग, कई लोगों के जलने की आशंका
नासिक में हुए हादसे में दर्जनों लोग घायल
महाराष्ट्र के नासिक जिले की एक पॉली फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में 14 लोग घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों में से पांच लोगों की हालत अभी भी गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और हादसे का जायजा लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नासिक के बाद सोलापुर की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, तीन की मौत, चार बुरी तरह घायल