डीएनए हिंदी : Social Media Reaction on Eknath Shinde: महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच हर घंटे बड़े उलटफेर हो रहे हैं. बुधवार रात उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. अब शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का नाम महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर सामने आ रहा है. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद यह माना जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ही मुख्यमंत्री बनेंगे. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद खुद देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे और बीजेपी उन्हें समर्थन देगी.
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए. अलग-अलग क्रिएटिविटी के जरिए तैयार किए गए ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ को यहां शेयर किया गया है.
#UddhavThackarey #MVACollapses #MaharashtraPoliticalCrisis #EknathShinde
— Shruti (@kadak_chai_) June 22, 2022
UT : Shiv sena is never going to leave Hindutva
Now he remembered Hindutva??
Kudos to #Eknath_Shinde for being a game changer👏🏻 pic.twitter.com/sHfdV8bBK7
After recent announcement of new Maharashtra CM Eknath Shinde,
— Kartik Aggarwal 🌞🥇🇮🇳 (@KartikAggarwal_) June 30, 2022
Le Sanjay Raut : (Pic)#Maharashtra #UddhavThackarey #Eknath_Shinde #ShivSenaBalasaheb #DevendraFadnavis pic.twitter.com/lAYj8wdFwY
#UddhavThackareyResigns #UddhavResigns #Eknath_Shinde #DevendraFadnavis #MaharashtraPolitcalCrisis #Shivsena #Sanjay_Raut
— Witty Doc (@humourdoctor) June 30, 2022
Uddhav - " I am Resigning as CM "
Literally every maharashtrian to him - pic.twitter.com/9AgyMPnWht
#Eknath_Shinde to be next CM of #Maharashtra.
— Rockstar (@Sidhibaath) June 30, 2022
master stroke of #BJP #DevendraFadnavis Fadnavis. #Maharashtra #EknathShinde #DevendraFadnavis pic.twitter.com/AE5U8kBl0I
बता दें पिछले कई दिनों से जारी कवायद में देवेंद्र फडणवीस की सक्रियता देखकर और उनके प्रति बीजेपी विधायकों का समर्थन देखकर यह तय लग रहा था कि वही मुख्यमंत्री होंगे. अब बीजेपी के ऐलान ने सबको हैरान कर दिया है. शिवसेना से बगावत करके लगभग 40 विधायकों के साथ आए एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी अलग ही रणनीति पर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- Breaking News: Eknath Shinde होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, आज ही लेंगे शपथ
सरकार में शामिल नहीं होंगे देवेंद्र फडणवीस
एकनाथ शिंदे के प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे और आज शाम को 7:30 बजे ही सीएम पद की शपथ लेंगे. आज शपथ के बाद कैबिनेट का विस्तार होगा और शिवसेना-बीजेपी के नेता शपथ लेंगे. मैं सरकार से बाहर रहूंगा.' इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने शिवेसना नेतृत्व पर भी जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें- कौन हैं महाराष्ट्र में बगावत का भूचाल लाने वाले एकनाथ शिंदे? जानें यहां
फडणवीस ने आगे कहा, 'शिवसेना के विधायक मांग कर रहे थे कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन को खत्म किया जाए लेकिन उद्धव ठाकरे ने उनकी मांग को नजरअंदाज किया और महा विकास अघाड़ी गठबंधन के सहयोगियों को समर्थन किया. यही वजह है कि इन विधायकों ने अपनी आवाज उठाई.'
शिवसेना पर हमला बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'साल 2019 में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन था और विधानसभा चुनाव में हमें बहुमत भी मिला. हमें उम्मीद थी कि हम सरकार बनाएंगे लेकिन शिवसेना ने उन लोगों के साथ गठबंधन का फैसला किया जिनका विरोध बाला साहब आजीवन करते रहे. शिवसेना ने उन लोगों के साथ गठबंधन कर लिया जो हिंदुत्व और सावरकर के खिलाफ हैं. शिवसेना ने जनता का अपमान किया.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Eknath Shinde के नाम से सभी हैरान, ट्विटर पर यूजर बोले - मौज कर दी