डीएनए हिंदीः केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बड़ा आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में भी एससी/एसटी अधिनियम (SC/ST Act) के तहत कार्रवाई की जा सकती है. हाईकोर्ट ने एक Youtuber की अग्रिम जमानत याचिका ऐसे ही एक मामले में खारिज कर दी है. याचिकाकर्ता ने एक साक्षात्कार में एसटी समुदाय की एक महिला के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी. 

क्या है मामला 
कोर्ट ने कहा कि डिजिटल युग में हो रहा है कि हर बार जब पीड़ित की अपमानजनक सामग्री तक पहुंच होती है तो यह माना जाएगा कि आपत्तिजनक टिप्पणी उसकी उपस्थिति में की गई थी. हाईकोर्ट ने एक यूट्यूबर की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए यह फैसला दिया, जिसने एसटी समुदाय की एक महिला के खिलाफ उसके पति और ससुर के एक साक्षात्कार के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसे यूट्यूब और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइटों पर अपलोड किया गया था. गिरफ्तारी के डर से, यूट्यूबर ने अग्रिम जमानत की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था.

ये भी पढ़ेंः Partha Chatterjee की एक और दोस्त पर ED की नजर! पासपोर्ट से मिली महत्वपूर्ण जानकारी

हाईकोर्ट में दिया ये तर्क
सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने कहा कि साक्षात्कार का अवलोकन करने पर यह महसूस होता है कि कई जगहों पर "अपमानजनक" शब्दों के इस्तेमाल किया गया है. आरोपी ने पीड़िता को 'एसटी' के रूप में भी संदर्भित किया. इससे पता चलता है कि आरोपी जानता था कि वह एक अनुसूचित जनजाति की सदस्य थी. कोर्ट ने कहा कि साक्षात्कार में याचिकाकर्ता द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द प्रथम दृष्टया अपमानजनक, अपमानजनक और अपमानजनक हैं, जानबूझकर इस तरह की टिप्पणी की गई थी. आरोपी को इस बात का ज्ञान था कि पीड़ित एक अनुसूचित जनजाति समुदाय से है. 

कोर्ट ने कहा कि इंटरनेट आने से पहले अगर कोई इंटरव्यू होता था, तो उसे सीमित लोग ही देख या सुन सकते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. सोशल मीडिया पर अगर कोई कॉन्टेंट अपलोड किया जाता है, तो उसे कोई भी, कभी भी देख या सुन सकता है. ऐसा कतई जरूरी नहीं कि जब इसे अपलोड किया जाए, तभी लोग इसे देख सकें.

ये भी पढ़ेंः YouTuber गौरव तनेजा की 4 साल की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई FIR  
 
एजेंसी - भाषा 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
social media come under purview sc st act orders kerala high court
Short Title
सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी तो लगेगा SC/ST एक्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kerala High Court
Date updated
Date published
Home Title

सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी तो लगेगा SC/ST एक्ट, केरल हाईकोर्ट का बड़ा आदेश