डीएनए हिंदी: मणिपुर मुद्दे (Manipur issue) पर संसद में सरकार और विपक्ष की बीच घमासान जारी है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर जमकर निशाना साध रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. जब केंद्रीय मंत्री से मणिपुर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लेते हुए पलटवार किया.
बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने सवाल किया कि महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से जानना चाहा कि वह और मंत्रिमंडल में उनकी महिला सहयोगी मणिपुर के मुद्दे पर कब बोलेंगी? जिसपर स्मृति ईरानी भड़क गईं. उन्होंने कहा कि वह इस बात पर घोर आपत्ति व्यक्त करती हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि न केवल महिला मंत्रियों बल्कि महिला राजनीतिक नेताओं को भी मणिपुर के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं बिहार में होने वाली घटनाओं पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि क्या वह (अमी याग्निक) इन राज्यों में महिलाओं पर हुए अत्याचार की घटनाओं पर बोलने का माद्दा रखती हैं?
यह भी पढ़ें- PM मोदी को पहले ही पता था कि 2023 में आएगा अविश्वास प्रस्ताव?
राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने लगाए ऐसे आरोप
मणिपुर के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हए कहा कि आपके पास यह बताने का साहस कब होगा कि कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के साथ किस तरह से अत्याचार किया जा रहा है. आपके पास यह बताने की हिम्मत कब होगी कि राहुल गांधी ने मणिपुर को कैसे आग लगा दी. उनमें इस बारे में बात करने का साहस कब होगा कि एक कांग्रेस नेता के वहां जाने के बाद मणिपुर जलने लगा. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद से सवाल पूछा कि क्या आप में इतना साहस है कि आप कांग्रेस शासित राज्यों में होने वाली बलात्कार की घटनाओं के बारे में बोलें?
ये भी पढ़ें- Coal Scam: पूर्व सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे को 4 साल की सजा
When will you have the guts to discuss Rajasthan,
— BJP (@BJP4India) July 26, 2023
When will you have the guts to discuss Chhattisgarh,
When will you have the courage to talk about what's happening in Bihar,
When will you have the courage to talk about the Red Diary... pic.twitter.com/reDcgZhcrT
संसद में जारी है हंगामा
मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है. जिसको लेकर मानसून सत्र में विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है. जबकि गृह मंत्री अमित शाह जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है. ऐसे में संसद के दोनों सदनों में सरकार और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मणिपुर के सवाल पर राज्यसभा में भड़कीं स्मृति ईरानी, राहुल गांधी पर लगाए ऐसे आरोप