कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा का 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. उनका निधन आज बेंगलुरु में उनके घर पर हुआ. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार से बीमार चल रहे थे. इन्हें भारत सरकार द्वारा 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.
बाद में की भाजपा ज्वाइन
एसएम कृष्णा कांग्रेस के कद्दावर नेता थे लेकिन हाल में वो भाजपा के साथ जुड़े हुए थे. कर्नाटक की राजनीति में भी इनका अहम रोल रहता था. 1999 से 2004 तक वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे. बाद में वह मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में वह विदेश मंत्री भी रहे. एसएम कृष्णा ने 2017 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी.
यह भी पढ़ें - PM मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस का एक्शन, अजमेर भेजी टीम
राजनीतिक जीवन में प्रवेश
एसएम कृष्णा का पूरा नाम सोमनहल्ली मल्लया कृष्णा है. उनका जन्म 1 मई, 1932 को कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर तालुक के सोमनहल्ली गांव में हुआ. कृष्णा ने साल 1962 में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मद्दूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर चुनावी राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया और जीत हासिल की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पूर्व विदेश मंत्री और मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन, लंबे समय से थे बीमार, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस