न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गारंटी कानून सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क पर उतरे किसानों का आंदोलन (Farmers Protest 2.0) और तेज होगा. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार से 3 दिन तक पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और विधायकों के आवासों का घेराव करने का ऐलान किया है.  संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 'दिल्ली चलो' मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं.

पंजाब के किसानों ने मंगलवार को दिल्ली के लिए मार्च शुरू किया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पंजाब और हरियाणा से लगते शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रोक दिया. तब से किसान दोनों सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बातचीत के लिए केंद्रीय मंत्रियों का दल रविवार शाम को चंडीगढ़ पहुंचा. मंत्री एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत किसानों की अन्य मांगों पर चर्चा कर रहे हैं.

मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच बैठक सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में हो रही है. दोनों पक्षों के बीच इससे पहले 8, 12 और 15 फरवरी को मुलाकात हुई थी लेकिन बातचीत बेनतीजा रही थी.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest 2024: शंभू बॉर्डर पर डटे किसान, पंजाब के 7 जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ी

'तीन दिन के लिए फ्री कराएंगे Toll'
एसकेएम के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि 20 से 22 फरवरी तक सांसदों, विधायकों और जिला इकाइयों के अध्यक्षों सहित भाजपा की पंजाब इकाई के नेताओं के आवासों के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. राजेवाल ने SKM नेताओं की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि वे राज्य के सभी टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और उन्हें 20 से 22 फरवरी तक सभी यात्रियों के लिए मुफ्त बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि एसकेएम स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में अनुशंसित एमएसपी के लिए ‘सी-2 प्लस 50 प्रतिशत फॉर्मूले’ से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेगा. इस बैठक में किसान नेता बलकरण सिंह बराड़ और बूटा सिंह सहित अन्य नेता शामिल हुए. राजेवाल ने बताया कि बैठक में किसानों की काफी समय से लंबित मांगों, एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के जारी आंदोलन और केंद्रीय मंत्रियों के साथ जारी उनकी कई दौर की बातचीत को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने यह भी कहा कि एसकेएम अब निरस्त किए जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ 2021 में अपने आंदोलन के दौरान केंद्र के समक्ष रखी गई मांगों पर भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए 22 फरवरी को दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक करेगा.

'आचार संहिता के दौरान भी जारी रहेगा आंदोलन'
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने पर भी हमारा संघर्ष जारी रहेगा. किसान एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
SKM announces BJP leaders residence will be surrounded in Punjab toll will be made free Farmers Protest Update
Short Title
'BJP नेताओं के आवास का होगा घेराव, टोल कराएंगे फ्री', SKM का बड़ा ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Farmers Protest
Caption

Farmers Protest

Date updated
Date published
Home Title

'BJP नेताओं के आवास का होगा घेराव, टोल कराएंगे फ्री', SKM का बड़ा ऐलान
 

Word Count
544
Author Type
Author