डीएनए हिंदी: हरियाणा के सिरसा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले की चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी (Chaudhary Devi Lal University) में पढ़ने वाली करीब 500 लड़कियों ने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्राओं ने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राज्य की सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.

छात्राओं ने पत्र में लिखा कि प्रोफेसर उन्हें अपने चैंबर में बुलाकर घिनौनी हरकत करता है. उनके साथ कुछ समय से ऐसा हो रहा है. यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग गुस्सा जाहिर करते हुए आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. पीड़ित छात्राओं ने इस पत्र की कॉपी राज्यपाल और महिला आयोग को भी भेजी है.

छात्राओं ने चौथी बार की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चौथी बार है जब लड़कियों ने प्रोफेसर के खिलाफ इस तरह का गंभीर आरोप लगाया है. इससे पहले यूनिवर्सिटी की आतंरिक शिकायत कमेटी आरोपी प्रोफेसर को 2 बार क्लिन चिट दे चुकी है. पीड़िताओं ने जून 2023 में प्रोफेसर के खिलाफ पहली बार शिकायत की थी. उन्होंने इसके लिए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को पत्र लिखा था. लेकिन आंतरिक जांच में कोई सबूत नहीं मिलने के कारण उसे छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मरियम शिउना और जाहिद रमीज, जिन्होंने मालदीव की कराई थू-थू?  

यूनिवर्सिटी की तरफ से जब कोई एक्शन नहीं लिया गया तो नवंबर और दिसंबर में पीड़ित छात्राओं ने राज्यपाल को पत्र लिखा. राज्यपाल कार्यालय की ओर से जांच के लिए कहा गया लेकिन इस बार भी प्रोफेसर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला और उसे क्लिन चिट दे गई. अबकी बार छात्राओं ने सीएम मनोहर लाल खट्टर और पीएम मोदी को पत्र लिखा है और मदद की गुहार लगाई है.

एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि इस मामले में SIT गठित की गई है.  शुरुआती जांच के बाद FIR दर्ज की जाएगी. पत्र में लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी. जांच में जो भी सच सामने आएगा, उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sirsa University 500 girls accused professor of sexual harassment wrote letter to PM Modi and CM khattar
Short Title
हरियाणा में 500 छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Manohar Lal Khattar
Caption

CM Manohar Lal Khattar

Date updated
Date published
Home Title

500 छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, CM खट्टर को लिखा पत्र
 

Word Count
374
Author Type
Author