देश की राजधानी दिल्ली के नेबसराय इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सिक्किम की रहने वाली 32 वर्षीय युवती के साथ उसके दोस्त ने ही दरिंदगी की. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. इसके बाद दोनों दिल्ली में एक साथ ही रहने लगे थे. इस दौरान आरोपी ने लड़की के साथ दरिंदगी की और सरिए से लहूलुहान कर दिया. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिक्किम की रहने वाली 32 वर्षीय महिला के साथ उसके दोस्त ने दरिंदगी की. इतना ही नहीं बल्कि उसके शरीर पर गर्म दाल डाल दी. जिससे महिला का पूरा शरीर लहूलुहान हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को कमरे में बंद कर फरार हो गया और महिला घंटे बंद कमरे में तड़पती रही. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि महिला के पूरे शरीर पर 20 से ज्यादा निशान पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुआ UCC बिल, समान कानून वाला देश का पहला राज्य बनेगा

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने आरोपी पारस को दिल्ली के साथ बड़ी से गिरफ्तार कर लिया और उसके साथ पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पारस और पीड़िता के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. इसके बाद पारस ने नौकरी का झांसा देकर महिला को सिक्किम से दिल्ली बुला लिया था और  दोनों साथ रहने लगे. महिला का आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब महिला ने शादी की बात की तो वह नाराज हो गया. ऐसे में गुस्से में आकर पारस ने महिला की पिटाई शुरू कर दी और सरिए से उस पर हमला किया.

पुलिस ने कही यह बात

इस घटना पर पुलिस ने की ओर से जानकारी दी गई कि आरोपी पारस बावर्ची है और 4 महीने पहले उसकी दोस्ती महिला से हुई थी. दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sikkimese girl attacked and burnt by her friend in Delhi
Short Title
सिक्किम की लड़की के साथ दोस्त ने की दरिंदगी, शरीर पर डाली गर्म दाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi News Hindi
Caption

सांकेतिक तस्वीर 
 

Date updated
Date published
Home Title

सिक्किम की लड़की के साथ दोस्त ने की दरिंदगी, शरीर पर डाली गर्म दाल
 

Word Count
420
Author Type
Author