डीएनए हिंदी: सिक्किम में भारी बारिश के चलते तबाही मच गई है. उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. अचानक आई बाढ़ के चलते सेना के 23 जवान बह गए और उनका कैंप और गाड़ियां भी डूब गईं. अधिकारियों ने बताया कि अचानक बाढ़ आने और एक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति और बिगड़ गई है. कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जवानों को खोजने और उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि घाटी में कई प्रतिष्ठान बाढ़ की चपेट में आए हैं. नुकसान के संबंध में अभी और जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण झील में जलस्तर अचानक 15 से 20 फुट तक बढ़ गया. अधिकारियों के मुताबिक, इससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन डूब गए. उन्होंने बताया कि सेना के 23 जवानों के लापता होने की खबर है और 41 वाहन कीचड़ में डूबे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- गगनयान के लिए यूं तैयार हो रहा भारत, वीडियो में दिखी जवानों की मेहनत
#WATCH | Sikkim: A flood-like situation arose in Singtam after a cloud burst.
— ANI (@ANI) October 4, 2023
(Video source: Central Water Commission) pic.twitter.com/00xJ0QX3ye
सिंगताम में मची तबाही
सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगताम में जलभराव की वजह से रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. नदी में पानी इतना ज्यादा और बहाव वाला है कि लोगों को नदी के किनारे जाने से रोक दिया गया है. कई सड़कों पर भी दो-तीन फीट पानी भर गया है जिससे इन सड़कों को भी बंद कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पानी के तेज बहाव में कुछ लोगों के बह जाने की खबर है जिनकी तलाश जारी है.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि इससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन डूब गए. रक्षा अधिकारियों के अनुसार, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) बचाव अभियान चला रहा है और अभी तक 80 स्थानीय लोगों को बचा लिया गया है. गंगटोक जिले में सिंगताम पर बना लोहे का एक पुल बुधवार को तीस्ता नदी में बाढ़ आने के कारण पूरी तरह से बह गया. इस पुल को इंद्रेणी पुल के नाम से भी जाना जाता है. 120 मीटर लंबा यह संस्पेंशन पुल तीस्ता नदी पर बना एक महत्वपूर्ण मार्ग था.
यह भी पढ़ें- पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग, संगीत सोम बोले, 'मिनी पाकिस्तान बन जाएगा'
बादल फटने के बाद आई बाढ़ के चलते सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी सिंगताम पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अभी भी कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है जिसके चलते सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या आ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिक्किम में बादल फटने के बाद मची तबाही, 23 जवान लापता