डीएनए हिंदी: Childbirth Rate In India- दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले चीन से सटे भारतीय राज्यों में से एक सिक्किम (Sikkim) अपनी आबादी घटने की चिंता से जूझ रहा है. राज्य के मूलनिवासी समुदायों की बच्चा पैदा करने की दर (Childbirth Rate) इतनी घट गई है कि सरकार को अब इसे बढ़ाने के लिए लुभावने प्रस्ताव देने पड़ रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) ने राज्य के मूल निवासियों को बच्चा पैदा करने पर खास तरह के इंसेंटिव देने की घोषणा की है. इन इंसेटिव में सैलरी इंक्रीमेंट से लेकर तमाम तरह के अन्य फायदे शामिल हैं. इसके साथ ही सिक्किम देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां जनसंख्या नियंत्रण के लिए नहीं बल्कि सरकार आबादी बढ़ाने के लिए तोहफे दे रही है.
यह लाभ देगी राज्य सरकार
- महिला सरकारी कर्मचारियों को दूसरा बच्चा पैदा करने पर मिलेगा स्पेशल सैलरी इंक्रीमेंट
- तीसरा बच्चा भी पैदा करने वाली महिला सरकारी कर्मचारी को मिलेगा डबल सैलरी इंक्रीमेंट
- सिक्किम के मूलनिवासियों से अलग 'आम जनता' को भी 1 से ज्यादा बच्चे पर मिलेगी आर्थिक सहायता
IVF सेंटर भी बनवाएगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री तमांग ने PTI से बातचीत में कहा, हमें गिरती हुई जन्म दर को काबू में करने की जरूरत है. इसके लिए स्थानीय लोगों को इंसेंटिव दिए जा रहे हैं ताकि वे ज्यादा बच्चे पैदा करें. हालिया सालों में सिक्किम की जन्म दर घटकर एक बच्चा प्रति महिला रह गई है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार राज्य के अस्पतालों में IVF सेंटर स्थापित करने को भी बढ़ावा देगी ताकि जो महिलाएं विभिन्न कारणों से गर्भधारण करने में सक्षम नहीं हैं, वे मेडिकल हेल्प से बच्चे पैदा कर सकें.
पढ़ें- दामाद के लिए सास ने की 4 दिन जी तोड़ मेहनत, घर पर की ऐसी तैयारी कि जीत लिया दिल
एक साल पहले भी की थी खास घोषणा
यह पहला मौका नहीं है, जब सिक्किम सरकार ने अपनी आबादी बढ़ाने के लिए खास घोषणाएं की हैं. इससे पहले 14 नवंबर, 2021 को भी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व वाली राज्य कैबिनेट ने महिलाओं के लिए कुछ लाभ घोषित किए थे. तब राज्य सरकार ने सरकारी महिला कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर 365 दिन का मातृत्व अवकाश दिया था, जबकि पिता को भी 30 दिन का पितृत्व अवकाश का लाभ दिया गया था.
पढ़ें- JP Nadda का इस कारण बढ़ा कार्यकाल, जानिए इसके पीछे का पूरा गणित
देश में सबसे कम आबादी वाला राज्य है सिक्किम
बता दें कि सिक्किम भारत में सबसे कम आबादी वाला राज्य है. साल 2011 की जनगणना के वक्त सिक्किम की आबादी 610,577 आंकी गई थी, जिनमें 321,661 पुरुष और 286,027 महिलाएं थीं. साल 2001 से 2011 के बीच में राज्य की आबादी में महज 1.22% की ही बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. राज्य में उस समय प्रति वर्ग किलोमीटर एरिया में महज 86 लोगों के रहने का आकलन किया गया था, जो देश में सबसे कम है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत के इस राज्य में बच्चा पैदा करने पर मिलेंगे तोहफे, जानें पैसे के साथ-साथ क्या दे रही सरकार