डीएनए हिंदी: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इसके बाद एक के बाद एक खुलासे हुए और उनकी हत्या की साजिश से पर्दा भी उठा. अब इस हत्याकांड को लेकर विदेश में भी एक्शन शुरू हो गया है. मंगलवार को ही अजरबैजान में सचिन बिश्नोई को हिरासत में ले लिया गया था. सचिन बिश्नोई ने दावा किया था कि उसने ही सिद्धू मूसेवाला को मारा है.
कौन है सचिन बिश्नोई
सचिन बिश्नोई का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई से बताया जाता है. वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई का फैन भी बताता है और यह भी कहता है कि लॉरेंस उसका मामा है. साथ ही वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर भी यह खुलेआम स्वीकार चुका है कि ये काम उसने ही किया है. उसने एक टीवी चैनल को फोन कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. फेसबुक पर उसने बंदूक हाथ में लेकर एक तस्वीर भी शेयर की थी और कहा थी कि हत्या उसने ही की है. वह देश के बाहर से लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की मदद करता है. उसका असली नाम सचिन थापन है, लेकिन वह लॉरेंस से खुद को जोड़ने के लिए सचिन बिश्नोई नाम भी इस्तेमाल करता है.
नफरती भाषण के आरोपों पर सोनिया ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- मुझे और राहुल को निशाना बनाया जा रहा
जल्द भारत लाया जाएगा सचिन बिश्नोई
कुछ दिन पहले विदेश मंत्रालय से मिली फर्जी पासपोर्ट की जानकारी के बाद सचिन को गिरफ्तार किया गया है. अब उसे भारत लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.अब विदेश मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से सचिन के रोल के बारे में भी रिपोर्ट मांगी है.
जब पहली बार मनाया गया था गणेश उत्सव, घबरा गए थे अंग्रेज, जरूर पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा
29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया था. उसने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर इस हत्या की पूरी साजिश रची थी. पुलिस अब तक इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. हाल ही में पंजाब पुलिस ने मनसा कोर्ट में एक चार्जशीट भी दायर की है. इसमें 34 लोगों के नाम शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन है सचिन बिश्नोई? जिसने कहा था- मैंने ही सिद्धू मूसेवाला को मारा, अब पुलिस की हिरासत में