डीएनए हिंदी: Sidhu Moosewala के हत्यारों को पकड़ने के लिए पिछले हफ्ते इंडिया-पाकिस्तान की सीमा से करीब 10 किलोमीटर पहले पंजाब पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में मूसेवाला को निशाना बनाने वाले गैंगस्टरों को ढेर कर दिया है. ये अपराधी पाकिस्तान सीमा से कुछ किलोमीटर पहले गांव निक्का भकना की जिस हवेली में रुके थे, उसे 'गुनाहों की हवेली' बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, मारे गए गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत कुस्सा इसी हवेली में पहले भी रुके थे.

जानकारी के मुताबिक, इसी हवेली  के पास से नवंबर 2021 में पुलिस ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था . सूत्रों की मानें तो यह हथियार पाकिस्तान से यहां पहुंचाए गए थे. पुलिस ने यहां से हेरोइन की एक बड़ी खेप कुछ महीनों पहले बरामद हुई थी. यह गांव तस्करी के मामले में भी काफी बदनाम है. भकना और आसपास के गांवों में रहने वाले दो दर्जन से ज्यादा तस्कर भी जेलों में बंद हैं. इस कारण सुरक्षा एजेंसियों की नजर हमेशा इन सीमावर्ती गांवों व पुराने तस्करों पर बनी रहती है.

पढ़ें- पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के हैं गैंगस्टर्स से कनेक्शन, गन कल्चर और गुंडागर्दी को प्रमोट करने में जुटी हैं म्यूजिक कंपनियां

भकना गांव में हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस ने हवेली के मालिक बलविंदर सिंह और उसके करीबियों से भी पूछताछ की है. बलविंदर के करीबियों ने बताया कि वह कई-कई दिन तक बंद रहने वाली इस हवेली में झांकते तक नही हैं. जब पशुओं के लिए चारा रखना होता है तभी वो लोग हवेली में चारा या भूसा स्टोर जरूर करते हैं. पुलिस ने हवेली के मालिक बलविंदर सिंह को जांच के बाद वापस लौटा दिया है.

पढ़ें- जानें कौन है मूसेवाला पर दोनों हाथों से गोलियां चलाने वाला 19 साल का अंकित

एनकाउंटर के बाद फॉरेंसिक टीम ने यहां अपनी जांच पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि इस हवेली से पंजाब पुलिस और जांच एजेंसियों के हाथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां लगी हैं. जांच एजेंसियों और फॉरेंसिक टीम ने यहां करीब 14 घंटे तक जांच की. टीम का दावा है कि हवेली में दो दिन पहले करीब दस लोग मौजूद थे. हवेली से लिए गए फिंगर प्रिंट्स इस बात की पुष्टि कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस हवेली में करीब 10 शूटर्स ने कुछ दिन पहले पार्टी भी की थी. हो सकता है यह फिंगर प्रिंट्स उन्हीं लोगों के हों. इस हवेली आतंकवादियों का गढ़ माना जा रहा है इसीलिए हर चीज की बारीकी से जांच की जा रही है.

Video: सिद्धू मूसेवाला के नए गाने के रिकॉर्डतोड़ व्यूज़, जानें क्या है SYL विवाद?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वही क्षेत्र है जहां पिछले साल भारी मात्रा में RDX भी बरामद हुआ था. यहां कई बार पाकिस्तानी ड्रोन भी देखे जा चुके हैं. ड्रोन तड़के सुबह उजाला होने पहले उतरते हैं जिनके जरिए हथियारों, RDX, ड्रग्स की सप्लाई की जाती है. इसीलिए एजेंसियों ने पुलिस को निक्का भकना, भकना खुर्द और आसपास के क्षेत्र के करीब एक दर्जन संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए कहा  है. आपको बता दें कि हवेली के बाहर बड़ा ताला लगाया है. शनिवार सुबह भी टीमें पुलिस अधिकारियों के साथ हवेली पहुंची और शाम तक जांच की. जांच एजेंसियों के अधिकारियों को आशंका है कि हवेली के पास किसी क्षेत्र में पाकिस्तान से पहुंची बड़ी हथियारों की खेप वहां पड़ी हुई है, जिसे लेकर पुलिस क्षेत्र में बार-बार सर्च कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sidhu Moosewala Murder Encounter on India Pakistan Border Village Haveli Terrorist Hub
Short Title
गुनाहों की हवेली है गांव भकना का घर! माना जा रहा है आतंकियों का गढ़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुवाहों की हवेली है गांव भकना का यह घर
Caption

गुवाहों की हवेली है गांव भकना का यह घर

Date updated
Date published
Home Title

Moosewala Murder Case: गुनाहों की हवेली है गांव भकना का घर! माना जा रहा है आतंकियों का गढ़