डीएनए हिंदी: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के मामले में अब चार्जशीट तैयार हो गई है. 1850 पन्नों की इस चार्जशीट में 24 आरोपियों के नाम है जिसमें से 20 गिरफ्तार हो चुके हैं और दो का एनकाउंटर हो चुका है. इसके अलावा 122 लोगों को गवाह बनाया गया है. लगातार प्रयास हो रहे हैं कि विदेश में बैठे आरोपियों को भी भारत लाया जाए और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया जाए. सिद्धू मूसेवाला को इसी साल 29 मई को गोली मार दी गई थी.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़, लिपिन नेहरा, अनमोल और सचिन थापन चार ऐसे आरोपी हैं जो अलग-अलग देशों में छिपे हुए हैं. इस मामले में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के वक्त उनके साथ मौजूद उनके दोस्त, कुछ चश्मदीद, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर समेत कुल 122 लोगों को गवाह बनाया गया है. इसी मामले में दो आरोपियों का एनकाउंटर भी हो चुका है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी, कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को अनजान स्रोतों से मिला 15 हजार करोड़ का चंदा: ADR रिपोर्ट
शूटर, शरण देने वाले और रेकी करने वाले भी हैं आरोपी
सिद्धू पर गोलियां बरसाने के मामले में प्रियव्रत फौजी, अंकित सिरसा, कशिश, मनप्रीत मन्नू, जगरूप रूपा शामिल हैं. इसके अलावा मनप्रीत भाऊ, मनप्रीत मन्ना, सराज मिंटू, मनमोहन मोहना, सचिन भिवानी आदि के नाम चार्जशीट में दर्ज किए गए हैं. पुलिस के साथ-साथ एसआईटी की टीम भी इस पूरी साजिश को बेनकाब करने में जुटी हुई.
इसके अलावा, विदेश में बैठे गैंगस्टरों को भी भारत लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. दरअसल, पुलिस के मुताबिक, गोल्डी बराड़ ने ही हत्या की पूरा साजिश रची और लॉरेन्स बिश्नोई के गैंग ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया. पुलिस और स्पेशल सेल ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों और गाड़ियों को भी बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव की जमीन अंग्रेजों ने कर दी थी नीलाम, 165 साल बाद भी हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं ग्रामीण
SSP गौरव तूरा ने बताया कि इस मामले में कुल 24 आरोपियों का चालान पेश किया गया है. दो का एनकाउंटर हो चुका है और इस बारे में कोर्ट को सूचित किया जा चुका है. 8 आरोपी अभी भी फरार हैं. हत्या के इस केस में आरोपियों के पास से एक AK47, सात पिस्टल, 7 मोबाइल और 4 गाड़ियां बरामद की जा चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: चार्जशीट तैयार, 24 आरोपी, 122 गवाह, जानिए किस तरह कसेगा कानूनी शिकंजा