डीएनए हिंदी: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहे दीपक मुंडी (Deepak Mundi) को नेपाल पुलिस ने पश्चिम बंगाल और नेपाल के बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. दीपक मुंडी के साथ कपिल पंडित और राजिंदर को भी पकड़ा गया. बताया गया कि स्थानीय लोगों ने इन तीनों को बच्चा चोरी गैंग का सदस्य समझकर पीट दिया. तीनों को जमकर पीटने के बाद स्थानीय लोगों ने इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इनकी पहचान हो सकी. 

नेपाल पुलिस ने इन्हें भारत को सौंप दिया है. पंजाब पुलिस ने इन तीनों की कस्टडी ले ली है और इन्हें मानसा ले आई है. बताया गया कि पकड़े जाने के बाद पहले ये लोग खुद को भारत का कारोबारी बता रहे थे. इन तीनों से कहा गया कि रिहाई के लिए अपने किसी को परिचित को थाने बुलाएं. राजिंदर ने जैसे ही किसी करीबी को फोन किया, दिल्ली पुलिस ने इस कॉल को इंटरसेप्ट कर लिया.

यह भी पढ़ें- ED Raid: कोलकाता में बिजनेसमैन के 6 ठिकानों पर छापेमारी, अब तक 17 करोड़ रुपये कैश बरामद

पंजाब पुलिस की कस्टडी में हैं तीनों आरोपी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूरी बातचीत सुनी और तुरंत ही नेपाल पुलिस से संपर्क किया. दिल्ली पुलिस ने नेपाल पुलिस को बताया कि असल में ये लोग सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड अपराधी है. दिल्ली और पंजाब पुलिस के अधिकारी तुरंत नेपाल पहुंचे और ज़रूरी कागजात जमा करके इन तीनों को दिल्ली ले आए. अब ये तीनों ही ही पंजाब पुलिस की कस्टडी में हैं.

यह भी पढ़ें- 'हिंदुस्तान को चाहिए कमजोर PM वाली खिचड़ी सरकार' AIMIM चीफ ओवैसी ने क्यों कही ये बड़ी बात?

आपको बता दें कि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मशहूर गायक सिद्दधू मूसेवाला को 29 मई को गोली मार दी गई थी. इस हमले में सिद्धू मूसेवाला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इसमें मामले में ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन दीपक मुंडी लंबे समय से गिरफ्तार चल रहा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sidhu moosewala murder accused deepak mundi arrested from nepal border
Short Title
Sidhu Moosewala मर्डर केस में फरार चल रहे दो आरोपी बच्चा चोरी के शक में पिटे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार हुए तीन आरोपी
Caption

नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार हुए तीन आरोपी

Date updated
Date published
Home Title

Sidhu Moosewala मर्डर केस में फरार चल रहे आरोपी बच्चा चोरी के शक में पिटे, नेपाल बॉर्डर से हुए गिरफ्तार