डीएनए हिंदी: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. दिल्ली पुलिस इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ भी कर रही है. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस भी दिल्ली पुलिस के संपर्क में है.
इस बीच खबर है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई है. उसने पंजाब पुलिस द्वारा एनकाउंटर की आशंका जताते हुए NIA कोर्ट का रुख किया है. स्पेशल जज प्रवीण सिंह ने लारेंस बिश्नोई की अर्जी पर सुनवाई से इंकार कर दिया है.
पटियाला हाउस कोर्ट में दी गई एप्लीकेशन में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने निवेदन किया है कि फिलहाल उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए. उसने आशंका जताई है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि अभी कोई दूसरे राज्य की पुलिस का कोई प्रोडक्शन वारंट कोर्ट के सामने नहीं है. सिर्फ एनकाउंटर की आशंका के मद्देनजर पहले से कोर्ट ऐसा कोई आदेश पास नहीं कर सकता.
पढ़ें- Sidhu Moose Wala Death: देहरादून में पकड़ी गईं दो गाड़ियां, 6 संदिग्धों को डिटेन किया गया
मूसेवाला के पिता ने FIR में किया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का जिक्र
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके पिता बलकौर सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई FIR में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जिक्र किया गया है. बलकौर सिंह ने ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और अन्य बदमाशों से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके बेटे ने बुलेटप्रूफ वाहन रखा था. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को जबरन वसूली के लिए गैंगस्टर द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी.
पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder Case: तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पुलिस ने की पूछताछ
FIR में कहा गया है कि रविवार को जब उन्हें पता चला कि मूसेवाला बिना सुरक्षाकर्मी या बुलेट प्रूफ वाहन के घर से निकल गए हैं, तो वह उनके पीछे गए. बलकौर सिंह के मुताबिक, जब वह जवाहर के गांव पहुंचे तो उन्होंने एक कोरोला कार देखी, जिसमें चार लोग सवार थे और वह मूसेवाला की जीप का पीछे कर रहे थे.
FIR में कहा गया है, "जब उनका बेटा गांव बरनाला की ओर मुड़ा, तो एक बोलेरो उनके बेटे की जीप के सामने रुक गई."
बलकौर सिंह ने कहा कि कोरोला और बोलेरो में सवार लोगों ने उनके बेटे पर अंधाधुंध गोलीबारी की और इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. उन्होंने प्राथमिकी में कहा कि उनके बेटे को कई गोलियां लगीं. उन्होंने बताया कि वह कुछ स्थानीय लोगों की मदद से मूसेवाला और दो अन्य (घायल) लोगों को सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन उनके बेटे की मौत हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lawrence Bishnoi ने जताई एनकाउंटर की आशंका, पंजाब पुलिस को कस्टडी देना का किया विरोध