डीएनए हिंदी: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में गिरफ्तार संदीप उर्फ केकड़ा ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. केकड़ा ने बताया कि उसने मूसेवाला की खबर देने के लिए 15 हजार रुपये लिए थे. पंजाब पुलिस के सामने पस्त हुए केकड़ा ने माना कि उसने कई बार मूसेवाला की रेकी की थी. केकड़ा 11 जून तक पुलिस रिमांड पर है. पंजाब पुलिस ने 6 जून को केकड़ा को गिरफ्तार किया था.
केकड़ा सिरसा के कालांवाली का रहने वाला है और उस पर आरोप है कि उसने सिद्धू मूसेवाला की जासूसी की वह हत्या से पहले मूसा गांव में था. जांच में सामने आया कि केकड़ा ने 13 बार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात की थी. 29 मई यानी कि वह दिन जब मूसेवाला की मौत हुई. केकड़ा ने ही जानकारी लीक की थी कि मूसेवाला निकल गया है. उसके पास सिक्योरिटी नहीं है और उसके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी भी नहीं है. केकड़ा का कहना है कि उसे जानकारी नहीं थी कि क्या होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Covid 19 Update: 24 घंटे में 24 मरीजों ने तोड़ा दम, लगातार दूसरे दिन आए 7 हजार से ज्यादा मामले
केकड़ा के अलावा पंजाब पुलिस ने हरकमल सिंग रानु नाम के एक शख्स को भी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हरकम क उसके दादा गुरचरण ने खुद पुलिस को सौंपा. अब पुलिस इस हत्याकांड में हरकमल की भूमिका की जांच कर रही है.
केकड़ा पर लगे हैं ये आरोप
पुसिल सूत्रों के मुताबिक केकड़ा ने ही शूटर्स को मूसेवाला की हर डिटेल दी थी. बताया जा रहा है कि केकड़ा के तार सचिन बिश्नोई से जुड़े हैं और सचिन लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. सचिन ने मूसेवाला की जासूसी के लिए केकड़ा की मदद ली थी.
यह भी पढ़ें: सोलर मॉड्यूल, सेल पर जारी रहेगी कस्टम ड्यूटी, चीनी इंपोर्ट से पूरी तरह से इनकार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
15 हजार रुपये में बिकी थी मूसेवाला की डिटेल, केकड़ा ने गैंगस्टर्स को दी थी पल-पल की खबर