डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर खुले आम पेशाब करने के आरोपी कथित बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला के खिलाफ कड़ा एक्शन हुआ है. सीधी प्रशासन ने आरोपी शुक्ला के घर पर बुलडोजर चला दिया है. बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे प्रशासन का बुलडोजर आरोपी के घर पहुंचा. इसके बाद उसके घर का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया. पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) भी लगाया है.

बताया जा रहा है कि बुलडोजर को देखकर आरोपी की मां और चाची बेहोश हो गईं. जिन्हें पड़ोसियों ने संभाला. इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पुलिस ने प्रवेश शुक्ला को बीती रात को ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी को उसके गांव के करीब से ही दबोच लिया गया. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ एससी, एससी एक्ट और NSA समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी दोषियों को 10 साल की सजा

बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक आदिवासी लड़के जमीन पर बैठा है, जिसके करीब खड़ा व्यक्ति उस पर पेशाब कर रहा है. इस दौरान यह भी नजर आ रहा है कि जमीन पर बैठा व्यक्ति दहशत में है, कुछ मानसिक विक्षिप्त भी प्रतीत हो रहा था. युवक पर पेशाब करने वाला कोई और नहीं बल्कि बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला था. 

CM शिवराज ने NSA लगाने का दिया था आदेश
इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था 'मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है, मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए.' वहीं राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, एनएसए की कार्रवाई की जा रही है. अगर उसके मकान में अतिक्रमण होगा तो उस पर बुलडोजर चलेगा.'

ये भी पढ़ें- 'चिंता की बात नहीं, NCP का सिंबल नहीं छीनने दूंगा', अजित को शरद पवार की खुली चुनौती 

कमलनाथ ने दी थी चेतावनी
वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है. सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है. क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे. यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है. यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है. यह घटना मध्य प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है.'कमल नाथ ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, 'मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद हो. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sidhi urination case administration fired bulldozer at accused pravesh shukla house
Short Title
शिवराज सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर चला बुलडोजर तो मां हुईं बे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pravesh Shukla bulldozer
Caption

Pravesh Shukla bulldozer

Date updated
Date published
Home Title

सीधी पेशाब कांड: शिवराज सरकार का एक्शन, आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, मां बेहोश