डीएनए हिंदी: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इन दोनों नेताओं के अलावा 8 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे का नाम भी शामिल है. इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे.
इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, विपक्ष के नेताओं, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, एम के स्टालिन, सीताराम येचुरी, हेमंत सोरेन और शरद पवार को भी न्योता भेजा गया है. कांग्रेस पार्टी इस शपथ ग्रहण के बहाने शक्ति प्रदर्शन बी करना चाहती है.
यह भी पढ़ें- कैसे एकजुट होगा विपक्ष? सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में आधे विपक्षियों को नहीं मिला न्योता
कौन-कौन बनेगा मंत्री?
- जी परमेश्वर
- के एच मुनियप्पा
- के जे जॉर्ज
- एम बी पाटिल
- सतीश जारकिहोली
- प्रियांक खड़गे
- रामालिंगा रेड्डी
- जमीर अहमद खान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के साथ 8 मंत्री भी लेंगे शपथ, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे का नाम भी शामिल