डीएनए हिंदी: बिहार के जमुई में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि ट्रैक्टर से कुचलकर दारोगा की हत्या कर दी गई. इससे दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. इस मामले में प्रदेश के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने इस घटना पर कहा है कि यह कोई नई घटना नहीं है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला गरही थाना इलाके के रोपावेल का है.अवैध बालू खनन की सूचना के बाद दारोगा प्रभात रंजन साथी पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे थे. बालू माफियाओं ने गश्ती पर गए अपर थानाध्यक्ष की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी.इस दौरान एक होमगार्ड के जवान राजेश कुमार साह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना के सामने आते ही अधिकरियों के बीच हड़कंप मच गया. 

अस्पताल पहुंचे एसपी 

इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलने पर जमुई एसपी शौर्य सुमन खुद सदर अस्पताल पहुंच कर जांच- पड़ताल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुबह करीब सात बजे पुलिस टीम गश्त के लिए निकली थी. इसी दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस टीम ने देखा. दारोगा ने इस दौरान ट्रैक्टर रोकने के लिए बोला, ड्राइवर ने उनकी बात न मानते होते हुए ट्रैक्टर की स्पीड तेज कर दी. जिसके बाद आरोपी ड्राइवर ने दारोगा प्रभात रंजन और उनके साथी राजेश कुमार साह को रौंद दिया. 

ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: बाल दिवस के दिन बिहार में मासूम से हैवानियत, गैंगरेप के बाद बेरहमी से की हत्या   

बिहार के शिक्षा मंत्री ने कही यह बात 

इस घटना को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री का हैरान करने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ये ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, ये कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार कई अन्य राज्यों में ऐसी घटनाएं हुई हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का जिक्र कहा कि वहां भी इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.  ये अपराध है, कानून के मुताबिक दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. अपराधी हैं तो ऐसी घटनाएं समय समय पर होती रहती हैं. उन्होंने मृतक दरोगा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक दारोगा बिहार ही नहीं, देश के लाल हैं. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली जमीन घोटाला मामले में बढ़ी मुख्य सचिव की मुश्किलें, आतिशी ने CM को सौंपी 650 पन्नों की रिपोर्ट

चिराग पासवान ने सरकार पर उठाए सवाल 

लोक जनशक्ति (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री जी, राज्य में बालू तस्करों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में सवाल आपके नेतृत्व पर भी उठते हैं कि क्या ये सब आपके संरक्षण में हो रहा है? और नहीं तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए. अवैध बालू खनन से कहीं नदी में डूबने से मौत हो रही है तो कहीं अनियंत्रित वाहन सुरक्षाबलों को कुचल रहे हैं. जरूरी है कोई ठोस कदम उठाकर बिहारियों की जान बचाई जाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
si died in jamui after being crushed by uncontrolled tractor laden with illegal sand
Short Title
'इसमें कुछ नया नहीं,' खनन माफियाओं ने दरोगा पर चढ़ाया ट्रैक्टर तो बोले बिहार के म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
  Bihar Sand Mafia
Caption

  Bihar Sand Mafia News Hindi 

Date updated
Date published
Home Title

'इसमें कुछ नया नहीं,' खनन माफियाओं ने दरोगा पर चढ़ाया ट्रैक्टर तो बोले बिहार के मंत्री 
 

Word Count
573