महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति की तरफ से इसका ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन इस बीच एकनाथ शिंदे का बयान आया है. शिंदे ने रविवार को अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद के लिए विचार किए जाने की अटकलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस बारे में चर्चा चल रही है. अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उम्मीदवार का फैसला कल लिया जाएगा.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि नए मुख्यमंत्री के बारे में बीजेपी फैसला करेगी, जिसे उनका पूरा समर्थन प्राप्त होगा. सरकार गठन को लेकर महायुति के बीच कोई मतभेद नहीं है. सतारा जिले में अपने पैतृक गांव दारे में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार गठन पर बातचीत चल रही है और सभी निर्णय महायुति के तीनों सहयोगियों शिवसेना, भाजपा और एनसीपी द्वारा आम सहमति से लिए जाएंगे.
शिंदे ने कहा, 'मैं नियमित रूप से अपने गांव आता-जाता रहता हूं. मेरे दौरे को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए, क्योंकि मैंने पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री पद पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था.' शिवसेना नेता शुक्रवार को अपने पैतृक गांव गए थे. ऐसी अटकलें थीं कि शिंदे नई सरकार के गठन से खुश नहीं हैं, लेकिन उनके एक सहयोगी ने बताया कि वह बीमार हैं और रविवार शाम को मुंबई लौटेंगे.
बता दें कि महारा विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की NCP के महायुति गठबंधन ने 230 सीटों पर भारी जीत के साथ सत्ता बरकरार रखी, जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए थे.
यह भी पढ़ें- Maharashtra: Eknath Shinde की हालत पर कांग्रेस ने ली चुटकी, 'धोखेबाजी की मिल रही है सजा'
कौन होगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री?
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा था कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे. अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन भाजपा सूत्रों ने बताया कि दो बार मुख्यमंत्री रह चुके देवेंद्र फडणवीस इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में फडणवीस डिप्टी सीएम थे. शिंदे ने पिछले सप्ताह कहा था कि शिवसेना महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फैसले का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा है कि भाजपा नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री पद पर लिया गया निर्णय मुझे और शिवसेना को स्वीकार्य होगा और मेरा पूरा समर्थन होगा.’ (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
श्रीकांत शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के डिप्टी CM? एकनाथ शिंदे बोले- चिंता मत करो, सब ठीक...