डीएनए हिंदी: हिजाब से लेकर लिंगायत तक के मुद्दे पर कर्नाटक में सियासत गर्म हो गई है. इस बीच अब राज्य में विवादों में रहने वाले श्रीराम सेना (Sri Ram Sena) के प्रमुख प्रमोद मुथालिक (Pramod Muthalik) ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि लव जिहाद का बदला लेने के लिए हिंदू युवकों को मुस्लिम लड़कियों को फंसाने के लिए  सुझाव दिया है. उन्होंने अपने सुझाव का पालन करने वाले लोगों को रोजगार देने का आश्वासन भी दिया है. 

अपने बयान को लेकर प्रमोद मुथालिक ने कहा, "हालात आज भी वैसे ही बने हुए हैं. हमारी लड़कियों का लव जिहाद में शोषण किया जाता है. देश भर में हजारों लड़कियों को प्यार के नाम पर धोखा दिया जाता है. हमें उन्हें चेतावनी देनी चाहिए."

24 घंटे से सुलग रहा पटना का जेठुली, जमीन की लड़ाई में बहा खूब खून, पढ़ें अब तक क्या-क्या हुआ

हिंदू युवाओं को भड़काने का प्रयास

प्रमोद मुथालिक ने कहा कि लड़कियों को फुसलाना हम भी जानते हैं, मैं खुद नहीं. मैं यहां युवाओं को आमंत्रित करना चाहता हूं. अगर एक हिंदू लड़की को गंवाते देते हैं, तो हमें दस मुस्लिम लड़कियों को फंसाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो श्री राम सेना आपकी जिम्मेदारी लेगी और हर तरह की सुरक्षा और रोजगार देगी."

गौरतलब है कि प्रमोद मुथालिक पर एक कट्टर दक्षिणपंथी संगठन चलाने के आरोप हैं और अक्सर अपने भड़काऊ बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. बता दें कि प्रमोद मुथालिक ने कुछ महीने ही कहा कि वे और 25 ‘उग्र’ हिंदूवादी कर्नाटक में अगले होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में मैदान में उतरेंगे.

नीतीश कुमार को बड़ा झटका, उपेंद्र कुशवाहा ने JDU से दिया इस्तीफा, नई पार्टी बनाने का ऐलान

बीजेपी पर भी बोला हमला

मुथालिक ने ये भी दावा किया कि चुनाव मैदान में उतरने का असली उद्देश्य हिंदुओं की सुरक्षा करना है. उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया कि हिंदुओं के समर्थन से ही सत्ता में आने वाली बीजेपी हिंदू समुदाय और हिंदुत्व की रक्षा करने में नाकाम रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
shri ram sena president pramod muthalik trap muslim girls assure jobs security open investigation
Short Title
'एक हिंदू के बदले 10 मुस्लिम लड़कियां फंसाओ, सुरक्षा और नौकरी हम देंगे', श्रीराम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shri ram sena president pramod muthalik trap muslim girls assure jobs security open investigation
Date updated
Date published
Home Title

'एक हिंदू के बदले 10 मुस्लिम लड़कियां फंसाओ, सुरक्षा और नौकरी हम देंगे', श्रीराम सेना के अध्यक्ष का विवादित बयान