डीएनए हिंदी: श्रद्धा वालकर (Sraddha Walkar) को मारने की कोशिश आफताब पूनावाला ने सिर्फ 18 मई को नहीं की थी. वह लगातार श्रद्धा वालकर को प्रताड़ित कर रहा था. 23 नबंवर 2020 को जब श्रद्धा को लगा कि अगर अब इस रिश्ते से बाहर नहीं आई तो वह जान से हाथ धो बैठेगी, तब पुलिस वह महाराष्ट्र पुलिस के पास गई. श्रद्धा वालकर ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब आमीन पूनावाला ने उसे मारने की कोशिश की और उसे डर है कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा. पुलिस ने शिकायत दर्ज भी कर ली थी. पुलिस यह जान रही थी कि आफताब के मन में हत्या का इरादा है, वह श्रद्धा का कत्ल कर सकता है फिर भी उसे गिरफ्तार नहीं किया. लगातार उठ रहे सवालों के बीच अब महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी सफाई पेश की है.
डीसीपी सुहास बावचे ने श्रद्धा वालकर की शिकायत पर कहा है कि इस प्रकरण पर जो भी एक्शन लेने की जरूरत थी पुलिस ने लिया था. प्रार्थी की शिकायत पर हमने जांच की थी. जांच के बाद खुद श्रद्धा ने पुलिस से कहा था कि अब कोई विवाद नहीं है. उसके दोस्त के पेरेंट्स भी मुद्दों को सुलझाने के लिए आगे आए थे. पीड़िता ने एक लिखित बयान दिया था, जिसके बाद केस को बंद कर दिया गया था. मतलब साफ है कि खुद श्रद्धा ने आफताब को एक चांस देने का फैसला किया था. यह चांस उसकी जिंदगी पर बहुत भारी पड़ा.
श्रद्धा ने 2020 में की थी आफ़ताब की शिकायत, टुकड़े-टुकड़े किए जाने का जताया था डर
18 मई 2022 को यह बात इतनी बढ़ गई कि आफताब ने श्रद्धा वालकर का गला घोंट दिया. उसके शवों के 35 टुकड़े किए और छतरपुर के जंगलों में टुकड़ों को बिखेर दिया. दर्द, असहनीय पीड़ा और नफरत की ऐसी कहानी सामने आई, जिसके खौफ में आज पूरा देश है.
श्रद्धा वालकर ने आफताब के खिलाफ 2020 में क्या कहा था?
श्रद्धा ने 23 नवंबर 2020 दर्ज की गई शिकायत में कहा था कि आफताब पूनावाला उसके साथ मारपीट करता है. इस बात की खबर उसके मां-बाप को भी है. श्रद्धा वालकर ने कहा था कि आफताब पूनावाला उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है.
पिटाई के बाद भी श्रद्धा को मनाते थे आफ़ताब के माता-पिता, जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे
श्रद्धा की शिकायत से ही इस बात का अंदाजा हो गया था कि अब आफताब पर हैवानियत सवार है और वह कुछ भी कर सकता है. आइए जानते हैं श्रद्धा ने क्या-क्या कहा-
1. आज उसने मेरा गला घोंटकर मारने की कोशिश की . मुझे धमकी दी कि वह मुझे मार डालेगा, मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा और कहीं फेंक देगा. वह पिछले छह महीने से मेरे साथ मारपीट कर रहा है, लेकिन मुझमें पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं थी क्योंकि उसने मुझे मारने की धमकी दी थी.
2. मेरे माता-पिता को पता है कि वह मेरे साथ मारपीट करता है और उसने मुझे जान से मारने की कोशिश भी की.
3. मैं आज तक उसके साथ इसलिए रह रही थी क्योंकि हम जल्द ही शादी करने वाले थे और उसके माता-पिता भी इसके लिए राजी थे. अब आगे मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती. इसलिए अब मुझे कोई भी शारीरिक चोट पहुंचती है तो उसके लिए उसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि वह मुझे धमकी दे रहा है कि अगर मैं उसे कहीं भी दिख गई तो वह मुझे मारेगा या मेरी हत्या कर देगा.
श्रद्धा मर्डर केस में कहां तक पहुंची जांच?
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था. जांचकर्ताओं को उस फ्लैट में खून के धब्बे मिले हैं जहां श्रद्धा और पूनावाला रहते थे. पुलिस के हाथ कई दूसरे साक्ष्य भी लगे हैं.
कब हुई थी श्रद्धा वलकर की हत्या?
आफताब पूनावाला और श्रद्धा वालकर के बीच 18 मई को शादी की बात को लेकर बहस हुई थी. आफताब ने श्रद्धा का इसी दिन कत्ल कर दिया. उसके बाद उसने धारदार हथियारों से श्रद्धा के शवों के टुकड़े कर दिए थे और उन्हें छतरपुर के जंगलों में ले जाकर फेंक दिया था.
गुजरात चुनाव में हिमंत बिस्वा ने श्रद्धा मर्डर को फिर कहा 'लव जिहाद', बोले- हिंदू ही फंसाता था आफ़ताब
डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी मुलाकात
आफताब पूनावाला और श्रद्धा की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. कॉल सेंटर में दोनों काम करते थे. दोनों दिल्ली शिफ्ट हो गए थे.आफताब ने महरौली में अपने घर पर करीब तीन हफ्ते तक इन टुकड़ों को एक फ्रीज में रखा था. पुलिस इस केस की पड़ताल कर रही है. अभी तक जांच आफताब के बयानों के इर्द-गिर्द घूम रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ब्लैकमेलिंग, मारपीट और टॉर्चर की शिकायत के बाद भी क्यों नहीं गिरफ्तार हुआ था आफताब? पुलिस ने बताई वजह