डीएनए हिंदी: श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब दिल्ली पुलिस को आफताब का एक और वीडियो मिला है. यह वीडियो 18 अक्टूबर का है. इस वीडियो में श्रद्धा के मर्डर का आरोप आफताब सुबह चार बजे छतरपुर में गली नंबर 1 से अपने घर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मई महीने में श्रद्धा की हत्या के बाद से ही आफताब रात को 2 बजे शव के टुकड़े फेंकने के लिए जंगल जाता था. यह वीडियो 18 अक्टूबर का है जिसमें आफताब सुबह के चार बजे वापस अपने किराए के घर पर जाता दिखाई दे रहा है.
वीडियो
श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब का एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने#ShraddhaWalkarCase #AftabAminPoonawalla #DelhiCrime pic.twitter.com/VaBYrRmiGg
— DNA Hindi (@DnaHindi) November 21, 2022
केस को सीबीआई को सौंपने की मांग
दिल्ली में एक वकील ने इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस के बजाय सीबीआई को सौंपने की मांग की है. एक वकील ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले में प्रशासनिक / स्टाफ की कमी और पर्याप्त तकनीकी और वैज्ञानिक उपकरणों की कमी के कारण साक्ष्य और गवाहों को खोजने के लिए कुशलता से जांच नहीं की जा सकती क्योंकि घटना लगभग 6 महीने पहले हुई थी. इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए.
पढ़ें- Shraddha Murder Case: 2020 में श्रद्धा ने पुलिस से की थी आफताब की शिकायत
आफताब की 2 एक्स गर्लफ्रेंड्स से पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा से पहले चार लड़कियों को डेट किया था. महाराष्ट्र पुलिस इनमें से दो तक पहुंचने में सफल रही है. सूत्रों का कहना है कि ये चारों ही लड़कियां हिंदू धर्म से संबंध रखती हैं. पुलिस इन लड़कियों से यह समझने की कोशिश कर रही है कि क्या आफताब ने उनके साथ भी किसी तरह का गलत व्यवहार किया था.
पढ़ें- सूखेगा तालाब तभी खुलेंगे श्रद्धा मर्डर केस के राज? आफताब के दावे का सच खंगाल रही पुलिस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CCTV: सामने आया आफताब का एक और वीडियो, सुबह चार बजे वापस जा रहा था घर