Crime News: मध्यप्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक छात्र ने अपनी ही क्लास में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि वह उससे बात नहीं कर रही थी. यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव और असहनशीलता को भी उजागर करता है. पुलिस जांच में सामने आया है कि लड़की को पहले से प्रताड़ित किया जा रहा था और बात न करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर उसकी जान ले ली.
पूरा मामला
घटना धार जिले के उमरबन थाना क्षेत्र की है, जो जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर है. पुलिस को शनिवार को एक खेत में 17 वर्षीय लड़की का शव मिला. शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों एक ही स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र थे. लड़की कुछ समय से आरोपी से दूरी बना रही थी और बात करना बंद कर दिया था. इस तरह की घटनाओं से बच्चों में भावनात्मक शिक्षा और मानसिक संतुलन की आवश्यकता साफ नजर आती है.
यह भी पढ़ें: 'देश के दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे', पहलगाम हमले पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि लड़की के बात न करने से वह नाराज था और उसने उसे शुक्रवार रात खेत में बुलाया. वहीं, धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं और आगे की जांच जारी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
क्लासमेट ने बात नहीं की तो उतार दिया मौत के घाट, खेत में ले जाकर किया वार