Starvation impact on health: केरल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां के थालास्सेरी में एक 18 साल की लड़की की मौत खाना न खाने की वजह हो गई. लड़की ने छह महीने से खाना नहीं खाया और सिर्फ पानी पीकर जी रही थी. डॉक्टरों ने उसे भोजन विकार 'एनोरेक्सिया' से पीड़ित बताया.
मेरूवमबाई थालास्सेरी की रहने वाली श्री नंदा ने वजन कम करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल से डाइट टिप्स लीं और सिर्फ पानी पर जीवन जीया. छह महीने तक खाना नहीं खाया. रविवार को उसकी मौत हो गई.
थालास्सेरी को-ऑपरेटिव अस्पताल में डॉक्टर नागेश मनोहर प्रभु ने बताया कि लड़की को अस्पताल में करीब 12 दिन पहले भर्ती कराया गया था और उसे सीधे आईसीयू में भर्ती किया गया था. डॉक्टर ने बताया कि उसका वजन मात्र 24 किलो रह गया था और बिस्तर में मिल गई थी. उसका शुगर लेवल, सोडियम और बीपी डाउन थे. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. पर उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और जिंदगी से हार गई.
क्या है एनोरेक्सिया?
डॉक्टरों के मुताबिक, 'एनोरेक्सिया' एक ईटिंग डिसऑर्डर है. जो लोग अपने वजन और खाने को लेकर ज्यादा सोचते हैं, उन्हें 'एनोरेक्सिया' होता है. इस बीमारी में इंसान अगर पतला भी है, तब भी उसे लगता है कि वह ओवर वेट है और उसे खाना नहीं खाना चाहिए. डॉक्टरों और परिजनों के मुताबिक, यह स्थिति पांच से छह महीने तक रही.
परिजनों के मुताबिक, उसने खाना छोड़ दिया था. नाम मात्र का खाती थी. करीब पांच महीने पहले उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि उसे खाना खाने की जरूरत है और परिवार से उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाने की सलाह दी थी. लड़की के रिश्तेदार के मुताबिक, उसके माता-पिता उसे जो खाना देते थे, उसे वह छिपा देती थी और सिर्फ पानी पीकर जिंदा थी.
दो महीने पहले उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया और सभी टेस्ट किये गए. तब डॉक्टरों ने परिवार को सलाह दी थी कि उसे खाना खिलाएं और मनोचिकित्सक के पास ले जाएं. दो हफ्ते पहले, उसका ब्लड शुगर गिर गया और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उसे तुरंत थालासेरी को-ऑपरेटिव अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें - Weight Loss Habits: 30 की उम्र में ही हो रहे मोटापे का शिकार? वजन कम करने के लिए अपनाएं ये 6 आदतें
एनोरेक्सिया के लक्षण
दुर्भाग्य से, कई परिवार के सदस्य, परिचित और मशहूर हस्तियां एनोरेक्सिया नर्वोसा या एएन से पीड़ित हैं, जो एक गंभीर मानसिक स्थिति है जिसमें वजन, रूप और आत्मसम्मान के बारे में अत्यधिक चिंता होती है. खाने का विकार, आहार प्रतिबंध और जानबूझकर उल्टी करना सभी एएन के लक्षण हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shocking News: केरल की युवती 6 महीने पानी पीकर रही, छोड़ा खाना, हुई मौत, इस बीमारी का थी शिकार