Shocking murder in Delhi: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां शाहदरा जिले के विवेक विहार के एक घर में शुक्रवार को करीब 35 साल की महिला का शव पाया गया. महिला के शव से जब बदबू आने लगी तब पुलिस को जानकारी दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा खोलने पर उस पर खून के निशान दिखाई दिए. बेड में एक एक बक्से में कंबल में लपेटा एक बैग मिला, जिसमें महिला का सड़ा हुआ शव पड़ा था. मृतक महिला की उम्र 35 के करीब बताई जा रही है.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती में जांच में हत्या का मामला लगता है. ऐसे अनुमान लगाये जा रहे हैं कि हत्या कहीं और की गई और शव को ठिकाने कहीं और लगाया गया. शव से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से भी जांच कर रही है.
घर के मकान मालिक पर एक्शन
पुलिस के मुताबिक, सत्यम एन्क्लेव स्थित एक घर से बदबू आने और दरवाजे से खून बहकर आने की सूचना मिली थी. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. जांच में पता चला है कि घर में ट्यूशन पढ़ाने का काम किया जाता था और वहां कोई रहता नहीं था. जिस महिला की हत्या की गई है वह सत्यम एन्केल्व की नहीं बताई जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि हत्या कहीं और की गई और शव को ठिकाने कहीं और लगाया गया.
यह भी पढ़ें - Delhi: शाहदरा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विराट का नाम पूछकर सुनील को मारी गोली, सुमित का बयान सुनकर चकराया सिर
इस घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि विवेकानंद और उसकी पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे. दोनों अलग जगह रहते थे. पत्नी पटेल नगर में रहती थी. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इस हत्या का संबंध इस पारिवारिक विवाद से तो नहीं है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, महिला का शव बैग में मिला, बॉडी के सड़ने पर दी पुलिस को जानकारी