डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत को अपने घर बुलाया है. भोपाल में मुख्यमंत्री आवास में सीएम शिवराज ने दशमत रावत के पैर धोए और उनका हालचाल जाना.

इससे पहले, बुधवार को सीधी प्रशासन ने प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगाए जाने की बात भी कही है. वीडियो सामने आने के बाद रात को ही पुलिस ने प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- महंगाई पड़ रही भारी, गरीब किसान के खेत से ढाई लाख के टमाटरों की हो गई चोरी

पांव धोकर मांगी माफी
शिवराज सिंह चौहान ने दशमत रावत के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है!' सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान दशमत रावत को कुर्सी पर बिठाकर खुद नीचे बैठते हैं और उनके पांव धोते हैं. इसके बाद उन्होंने दशमत को माला पहनाकर उनसे माफी मांगी.

यह भी पढ़ें- केदारनाथ में रील्स बनाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी, मंदिर कमेटी ने प्रशासन को लिखी चिट्ठी

शिवराज ने दशमत से उनका हालचाल पूछा. दशमत रावत ने बताया कि वह हार्डवेयर का काम करते हैं. दशमत ने यह भी बताया कि उनके बच्चों को वजीफा मिलता है. शिवराज सिंह चौहान ने दशमत से कहा कि कुछ भी दिक्कत होने पर उन्हें जरूर बताएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shivraj singh chouhan washes feets of Dashmat Rawat on whom pravesh shukla urinated
Short Title
जिस आदिवासी पर प्रवेश शुक्ला ने किया था पेशाब, शिवराज सिंह चौहान ने घर बुलाकर धो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिवराज सिंह चौहान
Caption

शिवराज सिंह चौहान

Date updated
Date published
Home Title

जिस आदिवासी पर प्रवेश शुक्ला ने कर दी थी पेशाब, शिवराज सिंह चौहान ने घर बुलाकर धोए उसी के पैर