डीएनए हिंदी: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने पहली बार सैफई से बाहर किसी कार्यक्रम में शिरकत की है. शिवपाल सिंह यादव बुधवार को संभल स्थित कल्कि धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंन मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी में जिम्मेदारी मिलने का इंतजार है. उन्होंने बुधवार को कल्कि धाम में कहा कि नेताजी के बाद हम सब लोग शोक में है. नेताजी का जन्मदिन आने वाला है. 

केशव प्रसाद मौर्य द्वारा 'सपा की समाप्ति' को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है. हम सपा से अभी तक अलग हैं. हम अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. हम नेताजी के आदर्शों पर चलकर अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे.

पढ़ें- अखिलेश-शिवपाल को साथ लाने की आखिरी उम्मीद थे 'नेताजी', कुनबे को हमेशा खलेगी मुलायम सिंह की कमी

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वे भविष्य में सपा में शामिल होंगे तो उन्होंने इस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने का जवाब दे दिया. आजम खान को लेकर उन्होंने कहा कि वह बड़े लीडर हैं. सभी चाहते हैं कि अच्छा नेता विधानसभा या लोकसभा में होना चाहिए. डीपी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि जितने भी समाजवादी हैं, जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा है. हम राजनीतिक व्यक्ति हैं हम लोगों को जोड़ रहे हैं तो चुनाव तो लड़ाएंगे. हम सभी को एकसाथ लाना चाहते हैं और यूपी में सरकार बनाना चाहते हैं.

पढ़ें- CM Yogi से राम गोपाल की मुलाकात पर शिवपाल ने पूछा- यही लड़ाई मुसलमानों के लिए क्यों नहीं लड़ते?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shivpal Singh yadav says waiting for responsibility in Samajwadi Party
Short Title
Akhilesh-Shivpal: फिर एक होंगे 'चाचा-भतीजे'? शिवपाल ने दिया बड़ा बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shivpal Singh Yadav
Caption

शिवपाल सिंह यादव

Date updated
Date published
Home Title

फिर एक होंगे 'चाचा-भतीजे'? शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान