डीएनए हिंदी: दिल्ली में अगले हफ्ते जी-20 अंतराष्ट्रीय सम्मेलन होने वाला है. इसके मद्देनजर शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जिसमें जगह-जगह पर पानी के फव्वारे लगाए गए हैं. लेकिन अब इन फाउंटेन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, इन फव्वारों का शेप बिल्कुल शिवलिंग की तरह बनाया गया है. जिस पर बीजेपी ने ऐतराज जताया है. बीजेपी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधाते हुए हिंदुओं की आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी के राष्ट्रयी सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'राजधानी में लगाए गए फव्वारे बिल्कुल शिवलिंग की तरह हैं और जो सजावट के लिए नहीं होते. धौला कुआं कोई ज्ञानवापी नहीं है. जहां दिल्ली सरकार ने शिवलिंग के शेप के फाउंटेन लगाए हैं. जब देश में इतना बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है तो किसी को भी धर्म की रानजीति नहीं करनी चाहिए. किसी की आस्था के साथ खेलना बेहद गलत बात है, लेकिन आप के लिए यह कोई नई बात नहीं है.'
वहीं, बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता चारू प्रज्ञा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट इस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'शिवलिंग कोई सजावट के लिए नहीं है और धौला कुआं ज्ञानवापी नहीं है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने धौला कुआं इलाके में शिवलिंग की तरह दिखने वाले फव्वारे लगवा दिए हैं.'
A Shivling is not for decoration. And Dhaula Kuan is not Gyanvapi.
— Charu Pragya🇮🇳 (@CharuPragya) August 30, 2023
AAP Govt in Delhi has installed Shivling shaped fountains at Dhaula Kuan. pic.twitter.com/A4J0SMspl7
ये भी पढ़ें- मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक आज, इन 10 सवालों पर होगी चर्चा
BRS ने भी उठाए सवाल
वहीं, भारत राष्ट्र समिति ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि क्या G20 समिट के लिए फव्वारे के रूप में शिवलिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. क्या मनोरंजन के लिए शिवलिंग की पवित्रता को महत्वहीन बनाया जा रहा है? यह शर्मनाक है और इसे जल्द से जल्द हटा दिया जाना चाहिए. बीआरएस नेता वाई सतीश रेड्डी ने ट्वीट किया, 'दौला कुआं में शिवलिंग शेप के फव्वारों के अलावा, 49 थीम वाली मूर्तियां, जानवरों की मूर्तियां और 6-16 फीट ऊंची मूर्तियां 10 प्रमुख हिस्सों में स्थापित की गई हैं.'
उन्होंने आगे लिखा कि NSG जंक्शन पर 6 फीट ऊंचे शेरों की छह संगमरमर की स्टेच्यू और नृत्य करती महिलाओं की तीन मूर्तियां, मेहराम नगर में दो बलुआ पत्थर के हाथी, पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में हनुमान मंदिर जंक्शन पर 6 फीट की अप्सरा की मूर्ति बनाई गई है. इसके अलावा उलान बातर रोड पर फीट ऊंची काले संगमरमर की शेर की मूर्ति स्थापित की गई है.
AAP-बीजेपी में श्रेय लेने की होड़
गौरतलब है कि दिल्ली में G-20 समिट को लेकर किए जा रहे सौंदर्यीकरण का बीजेपी और आम आदमी पार्टी में श्रेय लेने की होड़ मची है. इसी को लेकर दोनों पार्टियों में सियासी जंग छिड़ी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जो संस्थाएं दिल्ली में सौंदर्यीकरण का काम देख रही हैं एनडीएमसी, आईटीपीओ, डीडीए, इंडियन एयरफोर्स, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, दिल्ली पुलिस और विदेश मंत्रालय गृह मंत्रालय ये सभी केंद्र सरकार के अधीन हैं. वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि यह पैसा आप सरकार के फंड और करदाताओं के पैसे से मुहैया कराया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में लगाए गए शिवलिंग शेप वाले फव्वारे, पढ़ें G-20 समिट से पहले क्यों मचा इस पर हंगामा