डीएनए हिंदी: बिहार के लखीसराय में एक मदरसे की बाउंड्री के पास शिवलिंग मिलने के बाद हंगामा हो गया. बाउंड्री के लिए नींव खोदते समय शिवलिंग मिलने की खबर ऐसी फैली कि दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. गनीमत यह रही कि पुलिस ठीक समय पर अच्छी-खासी संख्या में पहुंच गई और कोई अप्रिय घटना होने से रोक लिया. बाद में शिवलिंग को नदी में प्रवाहित करवा दिया गया. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए इलाके में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, लखीसराय के सूर्यगढ़ा पुरानी बाजार में मदरसे की बाउंड्री वॉल बनाने के लिए एक पेड़ काटा जा रहा था. पेड़ काटने से पहले जब उसकी जड़ के पास गड्ढा खोदा गया तो एक शिवलिंग और भगवान नंदी की मूर्ति मिली. इसी को लेकर दोनों समुदायों के लोग वहां इकट्ठा हो गए और आपस में विवाद करने लगे. वहां मदरसा बनाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए जाने लगे.

यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में एक और एनकाउंटर, पहली गोली मारने वाला उस्मान हुआ ढेर

मामले की जांच जारी
मामला बिगड़ने की खबर पुलिस को मिली तो एसपी पंकज कुमार के साथ-साथ जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार, एसडीएम संजय कुमार और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक की और मामले को शांत कराया. मामले की जांच की गई तो कुछ संदिग्ध लगा क्योंकि शिवलिंग नया लग रहा था. आशंका जताई जा रही है कि मदरसे का निर्माण रोकने के लिए ऐसी शरारत की गई होगी.

यह भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड के नाम से बनाया फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, रिश्तेदारों से करता था 'गंदी बात'

आपसी सहमति के बाद शिवलिंग को गंगा में विसर्जित कर दिया गया है. संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने कहा है कि होली तक किसी भी तरह का कोई निर्माण कार्य न किया जाए. इलाके में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shivling found during madarsa construction in lakhisarai bihar heavy force deployed
Short Title
बिहार में मदरसे के पास जमीन में शिवलिंग दबा मिलने के बाद हंगामा, फोर्स तैनात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में मदरसे के पास जमीन में शिवलिंग दबा मिलने के बाद हंगामा, फोर्स तैनात