डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में जारी सियासी लड़ाई के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) से फोन पर बात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे का गुट राज ठाकरे के साथ जा सकता है. एमएनएस (MNS) के एक नेता ने बताया शिंदे और राज ठाकरे के बीच दो बार फोन पर बातचीत हुई है. इस बातचीत में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. वहीं शिंदे ने राज ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली.
पहले भी जता चुके हैं इच्छा
इसके पहले भी एकनाथ शिंदे राज ठाकरे के साथ जाने की इच्छा जता चुके हैं. राज ठाकरे हिंदुत्व के मुद्दे पर ही राजनीति करते हैं और एकनाथ शिंदे ने भी शिवसेना से बगावत करने के बाद हिंदुत्व का मुद्दा उठाया है.
ये भी पढ़ेंः संजय राउत का एकनाथ शिंदे को चैलेंज, कहा- 50 MLA का समर्थन है तो...
उद्धव की मंत्री ने धमकाया-'एयरपोर्ट से नहीं निकलने दिया जाएगा'
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सियासी तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. उद्धव सरकार के मंत्री ने एकनाथ शिंदे के गुट को धमकाया है. महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री व शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को धमकाया है. गोरेगांव में आयोजित शिवसेना उत्तर भारतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सुभाष देसाई ने कहा कि शिवसेना भवन में एक डाका हुआ है, अगर वह (बागी) महाराष्ट्र के किसी भी बिल में होते तो महाराष्ट्र की पुलिस उन्हें घसीट कर लेकर आती, इसलिए डरकर वे लोग गुवहाटी में जाकर बैठे हैं, और धमकियां दे रहे है, परिवर्तन का सपना देख रहे हैं.'सुभाष देसाई यहीं नहीं रुके.
ये भी पढ़ेंः उद्धव और शिंदे गुट ने खड़ी की दिग्गज वकीलों की फौज, थोड़ी देर में होगी सुनवाई
वह आगे बोले कि जिस दिन भी वह (बागी) मुम्बई आयेंगे उनमें से आधे से ज्यादा शिवसेना भवन में दाखिल हो जायेंगे और बाकी को एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा.' सुभाष ने आगे कहा कि 72 घंटे या उससे ज्यादा दिनों तक एयरपोर्ट का घेराव करके रखा जायेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उद्धव को हिंदुत्व पर घेरने की तैयारी, राज ठाकरे के साथ जा सकता है शिंदे गुट