Maharashtra: महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रही है. वहीं शिवसेना(UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बस 3 महीने का इंतजार करिए.
दरअसल, ठाकरे ने ठाणे में पार्टी के समर्थकों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.साथ ही महिलाओं को लडली बहना योजना का लाभ उठाने की बात कही और आग्रह किया ये उनका हक का पैसा है. ठाकरे ने आगे कहा, '3 महीने का बस इंतजार किजिए, मैं उनके अफसरों को ऐसी जगह भेजने वाला हूं, क्योंकि ठाणे मुंबई मेरा है.'
ये भी पढ़ें-गाजा में स्कूल पर IDF की एयरस्ट्राइक, भड़के ईरान ने दी मुस्लिम देशों को चेतावनी
'सारी चीजें गुजरात चली जा रहीं हैं'
गुजरातियों को लेकर उद्धव ने कहा, 'मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं. बीजेपी के लोगों ने मेरा चुनाव चिह्न, मेरा दल चुरा लिया है. उन्होंने 15 लाख देने की बात कही, कहां है 15 लाख.' वहीं पूर्व सीएम ने आगे कहा कि 'भाईयों और बहनों कहने वाले कहां हैं. अब दिखाई नहीं देते. बड़े-बड़े प्रोजेक्ट गुजरात जाते हैं. सारी चीजें गुजरात चली जा रहीं हैं. क्या अन्य भिखारी हैं,लेकिन हम भिखारी नहीं है. वो हमें बस 'लाडली बहना योजना' 1500 रुपए दे रहें है, लेकिन इतने से हमारा कुछ नहीं होने वाला है.'
BJP मुक्त राम की चाह
उद्धव ठाकरे ने कहा 'एक और आदर्श घोटला हुआ है, लेकिन कोई बताएंगे इसमें कौन शामिल है. राम मंदिर बनाने के लिए लोगों ने अपना खून दिया है. आम लोग जय श्रीराम बोलेंगे और वो लोग सिर्फ केम छो कहेंगे, लेकिन मैं BJP मुक्त राम चाहता हूं.आप लोग बस कुछ महीने का इंतजार करें. मैंने पहले भी कहा है या तो आप या मैं रहूंगा.हमारे साथ पारसी, ईसाई, मुसलमान सभी हैं.'
ठाकरे ने कहा कि 'सुनने में आ रहा है कि वो नवंबर में चुनाव करवाने वाले हैं, जिसकी वजह से वो सिर्फ 4 महीने के लिए 1500 रुपए दे रहें है. क्या BJP 1500 में पूरे महाराष्ट्र को खरीदना चाहती है. ये एक योजना है, जो आपका ही पैसा है और आपको लेना ही चाहिए.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैं BJP मुक्त राम चाहता हूं, बस थोड़ा और इंतजार करें', जानिए क्या सब बोले उद्धव ठाकरे