डीएनए हिंदी: नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्ध काडरों की पार्टी होने के बावजूद, शिवसेना पदाधिकारियों की ओर से विद्रोहों को लेकर सुरक्षित नहीं रही है और पार्टी ने चार मौकों पर अपने प्रमुख पदाधिकारियों की ओर से बगावत का सामना किया है. इन बगावतों में से तीन शिवसेना के ‘करिश्माई संस्थापक’ बाल ठाकरे के समय में हुए हैं. एकनाथ शिंदे पार्टी में बगावत करने वाले नवीनतम नेता हैं.

शिवसेना के विधायकों के एक समूह के साथ बगावत करने वाले कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे का यह विद्रोह पार्टी संगठन के 56 साल के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे महाराष्ट्र में पार्टी के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है. वहीं शिवसेना में अन्य बगावत तब हुए हैं जब पार्टी राज्य में सत्ता में नहीं थी.

पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: 10 पॉइंट्स में जानिए उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव में क्या कहा

वर्तमान बगावत ने विधान परिषद चुनाव परिणाम के बाद सोमवार मध्यरात्रि के बाद आकार लेना शुरू कर दिया था. इसने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सामने एक बड़ी चुनौती पेश की है, क्योंकि पिछले तीन विद्रोह तब हुए थे जब उनके पिता बाल ठाकरे मौजूद थे. वर्ष 1991 में शिवसेना को पहला बड़ा झटका तब लगा था जब पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) चेहरा रहे छगन भुजबल ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था.

पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे बोले- मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं, शिवसैनिक मेरे साथ गद्दारी न करें

भुजबल को महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में संगठन के आधार का विस्तार करने का श्रेय भी दिया जाता है. भुजबल ने पार्टी नेतृत्व की ओर से ‘‘प्रशंसा नहीं किए जाने’’ को पार्टी छोड़ने का कारण बताया था. भुजबल ने शिवसेना को महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बड़ी संख्या में सीटें जीतने में मदद की थी, लेकिन उसके बावजूद बाल ठाकरे ने मनोहर जोशी को विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया था.

पढ़ें- Shiv Sena में टूट! एकनाथ शिंदे की उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती, पार्टी पर कर दिया दावा

नागपुर में शीतकालीन सत्र में भुजबल ने शिवसेना के 18 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी, जो उस समय राज्य में शासन कर रही थी. हालांकि 12 बागी विधायक उसी दिन शिवसेना में लौट आए थे. भुजबल और अन्य बागी विधायकों को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने एक अलग समूह के रूप में मान्यता दे दी थी और उन्हें किसी भी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ा था.

पढ़ें- बागी कैंप से भागे शिवसेना MLA, बोले-अपहरण हुआ था, उद्धव के साथ हूं

एक वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकार ने PTI से कहा, "यह एक दुस्साहसिक कदम था क्योंकि शिवसेना कार्यकर्ता (असहमति के प्रति) अपने आक्रामक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे. उन्होंने मुंबई में छगन भुजबल के आधिकारिक आवास पर हमला भी किया, जिसकी सुरक्षा आमतौर पर राज्य पुलिस बल द्वारा की जाती है."

Video : उद्धव सरकार के 41 बागी विधायकों का वायरल वीडियो

भुजबल हालांकि, 1995 के विधानसभा चुनाव में मुंबई से तत्कालीन शिवसेना नेता बाला नंदगांवकर से हार गए थे. अनुभवी नेता बाद में NCP में शामिल हो गए थे जब शरद पवार ने 1999 में कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पार्टी बनाई थी. भुजबल (74) वर्तमान में शिवसेना के नेतृत्व वाली MVA सरकार में मंत्री और शिंदे के कैबिनेट सहयोगी हैं.

Video: Eknath Shinde- Auto Driver से महाराष्ट्र की सियासत में किंगमेकर बनने तक का सफर 

वर्ष 2005 में शिवसेना को एक और चुनौती का सामना करना पड़ा था जब पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. राणे ने बाद में कांग्रेस छोड़ दी और वर्तमान में भाजपा के राज्यसभा सदस्य हैं और केंद्रीय मंत्री भी हैं. शिवसेना को अगला झटका 2006 में लगा जब उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे ने पार्टी छोड़ने और अपना खुद का राजनीतिक संगठन - महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) बनाने का फैसला किया. राज ठाकरे ने तब कहा था कि उनकी लड़ाई शिवसेना नेतृत्व के साथ नहीं, बल्कि पार्टी नेतृत्व के आसपास के अन्य लोगों के साथ है.

पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: मुंबई-सूरत से दूर गुवाहाटी क्यों भेजा गया बागियों को?

वर्ष 2009 में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में MNS ने 13 सीटें जीती थीं. मुंबई में इसकी संख्या शिवसेना से एक अधिक थी. शिवसेना वर्तमान में राज्य के वरिष्ठ मंत्री, ठाणे जिले से चार बार विधायक रहे और संगठन में लोकप्रिय एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कुछ पार्टी विधायकों द्वारा बगावत का सामना कर रही है.

पढ़ें- Maharashtra: दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज, उद्धव ठाकरे की कुर्सी जाएगी या होगा उलटफेर?

राजनीतिक पत्रकार प्रकाश अकोलकर ने कहा, "शिवसेना नेतृत्व अपने कुछ नेताओं को हल्के में ले रहा है. इस तरह का रवैया हमेशा उल्टा पड़ा है, लेकिन पार्टी अपना रुख बदलने को तैयार नहीं है." उन्होंने कहा, "अब समय बदल गया है और ज्यादातर विधायक बहुत उम्मीदों के साथ पार्टी में आते हैं. अगर उन उम्मीदों पर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया, तो इस तरह का विद्रोह होना तय है."

पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: शिंदे की बगावत के बाद इन लोगों पर सभी की नजर! बेहद महत्वपूर्ण है भूमिका

शिवसेना के पास फिलहाल 55, NCP के पास 53 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं. तीनों MVA के घटक दल हैं. विधानसभा में विपक्षी भाजपा के पास 106 सीटें हैं. दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्यता से बचने के लिए शिंदे को 37 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. बागी नेता ने दावा किया है कि शिवसेना के 46 विधायक उनके साथ हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shiv Sena facing rebellion for the fourth time in 56 years Maharashtra Political Crisis
Short Title
Maharashtra Political Crisis: चौथी बार बगावत का सामना कर रही शिवसेना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महाराष्ट्र में शिवसेना के सामने संकट!
Caption

महाराष्ट्र में शिवसेना के सामने संकट!

Date updated
Date published
Home Title

Shiv Sena: 56 साल में चौथी बार बगावत, उद्धव के सामने पहली बार कठिन हालात