डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश का शिमला शहर, पर्यटकों को एक अरसे से लुभाता रहा है. सालभर यहां के मौसम का लुत्फ लेने पर्यटक आते रहे हैं. दिसंबर की शुरुआत से ही भारी हिमपात और कंपकंपाती ठंड का दौर शुरू हो जाता था, जो मार्च के अंत तक या अप्रैल की शुरुआत तक बना रहता था और पूरा शिमला बर्फ की चादर से लिपट जाता था. अब ऐसे नजारे शिमला में नहीं दिखते हैं.

सर्दियों में बर्फ की चादर ओढ़ा शिमला दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन अब यहां की वादियों में अधिकतर समय सूखी-बेजान घास की परत से पटे भूरे पहाड़ दिखाई देते हैं. पर्यावरणविदों और स्थानीय लोगों में घटते हिम आच्छादित क्षेत्रों और बढ़ते तापमान को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. बर्फ अब अमूमन पहाड़ों के बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही दिखते हैं और पर्वतों की रानी ठंड की अपनी रौनक खोती जा रही है. 

घटने लगे हैं शिमला में पर्यटक

शिमला के बदलते मौसम का असर अब सर्दियों में पर्यटकों की घटती संख्या और सूखते जल स्रोतों के रूप में पहले से कहीं अधिक दिखाई दे रहा है. जलवायु विशेषज्ञों के मुताबिक बर्फ से ढके इलाकों का दायरा कम हो रहा है. शिमला से सटे पर्यटक शहर कुफरी एवं नरकांडा में भी बर्फबारी में कमी दिख रही है, जो मशहूर स्कीइंग स्थल भी हैं. 

Weather Report: दिल्ली-NCR में ठंड से राहत, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी, आपके शहर में क्या है मौसम का हाल, पढ़ें

टूरिस्ट इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम के सेठ ने कहा,  'हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला का पर्यटन उद्योग सैलानियों की घटती संख्या से प्रभावित हुआ है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अब शहर में और अधिक पर्यटन स्थलों एवं गतिविधियों को तलाशने की जरूरत महसूस हो रही है.' राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में पर्यटन का योगदान 7.5 प्रतिशत है. 

शिमला में सूख रहे जलस्रोत

बर्फबारी शहर के लिए पानी के बारहमासी स्रोतों जैसे झरनों, धाराओं और नालों को फिर से भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कम बर्फबारी का मतलब है जल स्रोतों का सूखना और शहरों में पानी की किल्लत होना. 2018 में पानी की कमी इस कदर बढ़ गई थी कि हर पांचवें या छठे दिन जल आपूर्ति सीमित करनी पड़ती थी, जिससे भीषण गर्मी के दौरान पर्यटकों की आमद में भारी कमी आई थी. 

कैसे साल-दर-साल बदलता गया शिमला में मौसम?

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1989-90 में शिमला में नवंबर से मार्च तक 556.7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी, जबकि 2008-09 में इसी अवधि में यह आंकड़ा महज 105.2 सेंटीमीटर दर्ज किया गया था. पुराने समय के लोग बताते हैं कि 1945 में शिमला में एक ही बार में रिकॉर्ड 360 सेंटीमीटर से 450 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और यहां तक ​​कि रेलवे स्टेशन भी ढह गया था. 

इस वजह से बदल रहा है घाटी में मौसम

शिमला में स्थानीय मौसम विज्ञान कार्यालय के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा, 'बारिश का एक अनियमित पैटर्न है, क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग के कारण जलवायु परिवर्तन देखा जा रहा है. चरम मौसम की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं और बर्फबारी के दिन धीरे-धीरे घटते जा रहे हैं.' 

जलवायु विशेषज्ञ किसे ठहरा रहे हैं जिम्मेदार?

जलवायु विशेषज्ञों ने कहा कि पहाड़ों की अंधाधुंध कटाई, कंक्रीट की बहुमंजिला इमारतों का निर्माण, जनसंख्या में कई गुना वृद्धि और मानवीय गतिविधियों में तेजी शिमला के लिए अभिशाप बन गई है तथा शहर अब मैदानी इलाकों की तुलना में अधिक गर्म हो गया है. स्टेट सेंटर ऑन क्लाइमेट चेंज, हिमाचल प्रदेश और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशन सेंटर की ओर से विकसित वाइड फील्ड सेंसर उपग्रह डेटा मानचित्र का इस्तेमाल कर किए गए एक संयुक्त अध्ययन से पता चला है कि हिमाचल प्रदेश में 2020-21 में बर्फ के आवरण में 18.5 प्रतिशत की कमी आई है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shimla Depleting snow cover rising temperature concern locals environmentalists Experts key reasons
Short Title
शिमला में सिमट रही बर्फबारी, नजर आ रहे सूखे पहाड़, चिंता में वैज्ञानिक, बदलते मौ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिमला में बर्फ से ढके इलाकों की संख्या सिमट रही है. (तस्वीर-PTI)
Caption

शिमला में बर्फ से ढके इलाकों की संख्या सिमट रही है. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

शिमला में बर्फबारी पर संकट, सिमट रहे पर्यटक, नजर आ रहे सूखे पहाड़, चिंता में वैज्ञानिक, बदलते मौसम की वजह क्या है?