डीएनए हिंदी: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शेख हसीना मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचीं जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत हमारा मित्र है. जब भी मैं भारत आती हूं, तो यह मेरे लिए खुशी की बात होती है, खासकर इसलिए कि हम हमेशा अपने मुक्ति संग्राम के दौरान भारत के योगदान को याद करते हैं. हमारे बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, हम एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.

भारतीय अधिकारियों के साथ होने वाली चर्चा पर उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह एक बहुत ही उपयोगी चर्चा होगी और हमारा मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से विकसित होना और हमारे लोगों की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करना है - जो हम कर पाएंगे. दोस्ती से आप किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं."

पढ़ें- कौन हैं Suella Braverman? भारत की ये बेटी बन सकती है ब्रिटेन की गृहमंत्री

उन्होंने आगे कहा कि हमारा मुख्य ध्यान गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करने पर है. मुझे लगता है कि हमारे दोनों देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके. यही हमारा मुख्य फोकस है.

VIDEO: मुंबई, नागपुर, बेंगलुरु, जबलपुर, रायपुर, रांची सहित कई शहरों में बारिश

इससे पहले शेख हसीना ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. वह आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी. शेख हसीना ने सोमवार शाम को अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी से भी मुलाकात की थी. उन्होंने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में निजामुद्दीन औलिया दरगाह का भी दौरा किया था. गुरुवार को वह अजमेर शरीफ जाएंगी. आपको बता दें कि बांग्लादेश अब दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. पिछले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार नौ अरब डॉलर से बढ़कर 18 अरब डॉलर हो गया है.

VIDEO: टोल प्लाजा तोड़ लाखों की बालू ले गया खनन माफिया, कर्मचारी मारते रह गए ट्रैक्टरों पर डंडे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Sheikh Hasina meets Narendra Modi says India is our best friend
Short Title
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं शेख हसीना, भारत को बताया सच्चा दोस्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prime Minister Narendra Modi receives Bangladesh PM Sheikh Hasina
Caption

Prime Minister Narendra Modi receives Bangladesh PM Sheikh Hasina

Date updated
Date published
Home Title

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं शेख हसीना, भारत को बताया सच्चा दोस्त