डीएनए हिंदी: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की पत्नी प्रतिभा पवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां पर उनकी सर्जरी होगी. यह उनके हाथ से संबंधित है. शरद पवार अस्पताल पहुंच गए हैं. एनसीपी ने एक बयान में ये जानकारी दी. साल 1967 में शरद पवार और प्रतिभा पवार की शादी हुई थी. एनसीपी नेताओं के बीच 'काकी' के नाम से मशहूर प्रतिभा पवार को अक्सर पार्टी की अभिभावक के रूप में देखा जाता है, लेकिन वह कभी भी राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं.
इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अपनी चाची प्रतिभा पवार का हालचाल जानने के लिए शरद पवार के घर सिल्वर ओक पहुंचे. जहां उन्होंने प्रतिभा पवार की तबीयत के बारे में जानकारी ली. शरद पवार से बगावत और शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार पहली बार शरद पवार के घर गए हैं. अजित 2 जुलाई को बीजेपी-एकनाथ शिंदे गठबंधन की सरकार में शामिल हो गए थे.
पढ़ें- Delhi Floods: घर से निकलने से पहले याद रखें ये चार बात, नहीं होना पड़ेगा बाढ़ से परेशान
अजित का वापस लाने में निभाई थी अहम भूमिका
प्रतिभा पवार भले ही राजनीति में सक्रिय नहीं हों लेकिन साल 2019 में जब अजित पवार ने पहली बार बगावत कर देवेंद्र फणडवीस के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी तब उन्होंने ही अजित को वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी. शरद पवार ने अपनी ऑयोबायोग्राफी में भी इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने अपनी ऑयोबायोग्राफी में लिखा कि प्रतिभा पवार और अजित पवार के बीच गहरा रिश्ता रहा है.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar leaves from NCP chief Sharad Pawar's residence Silver Oak. pic.twitter.com/qt6mdCuX9M
— ANI (@ANI) July 14, 2023
सुप्रिया सुले का भावुक ट्वीट
सुप्रिया सुले भी अपनी मां प्रतिभा पवार के साथ अस्पताल में मौजूद हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, 'हम जब अस्पताल से घर पहुंचे तो बाबा (शरद पवार) ने आई के घर में सुंदर फूल सजाए थे. उन्होंने इसके साथ इसकी तस्वीर भी शेयर की.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शरद पवार की पत्नी मुंबई के अस्पताल में भर्ती, NCP चीफ से मिलने पहुंचे अजित पवार