महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी दांव-पेच फिर शुरू हो गए हैं. एनसीपी (एस) चीफ शरद पवार ने भतीजे अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह परिवार के रूप में साथ-साथ हैं. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अजित पवार एक अलग राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रहे हैं. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर चाचा-भतीजे के एकसाथ आने की अटकलें तेज हो गई हैं.

शरद पवार ने उस सवाल के जवाब में यह बात कही कि क्या विधानसभा चुनाव में चाचा-भतीजे की जोड़ी साथ-साथ दिखेगी? उन्होंने मराठी में कहा, 'घरत तारि एकत्रच आहेत यानी कम से कम घर में हम एक साथ हैं.' अजित पवार ने पिछले साल जुलाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से बगावत की थी और एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यंत्री के रूप में शामिल हो गए थे.

'वह एक अलग पार्टी'
हाल के समय में उनके सत्तारूढ़ गठबंधन में बने रहने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. अजित पवार की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि उनका अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती में चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला गलत था, शरद पवार ने कहा, 'वह एक अलग पार्टी में हैं. हम किसी अन्य पार्टी के फैसलों पर टिप्पणी क्यों करें?'


यह भी पढ़ें- तिरुपति लड्डू विवाद: सरकार का एक्शन, घी सप्लाई करने वाली कंपनी को भेजा नोटिस


विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे से जुड़े सवाल पर शरद पवार ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि फिलहाल यह कोई जरूरी मुद्दा है.' एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार (राकांपा-एसपी), कांग्रेस और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) शामिल हैं. 

मोरारजी देसाई के नाम का किया जिक्र
एनसीपी (एसपी) प्रमुख ने कहा कि आपातकाल के बाद जब चुनाव हुए तो मतदान से पहले प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में मोरारजी देसाई के नाम का खुलासा नहीं किया गया था. हमारा (एमवीए का) प्रयास समाजवादी पार्टी (सपा) और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी जैसी अन्य पार्टियों की मदद से महाराष्ट्र में एक प्रगतिशील सरकार का विकल्प देना है. पवार ने कहा, 'हमने महसूस किया ​​है कि महाराष्ट्र के लोगों ने आगामी चुनाव में हमें एमवीए मौका देने का मन बना लिया है. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sharad Pawar big statement on nephew Ajit Pawar Maharashtra assembly elections mva
Short Title
'परिवार के रूप में हम साथ-साथ', भतीजे अजित को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajit Pawar and Sharad Pawar
Caption

Ajit Pawar and Sharad Pawar

Date updated
Date published
Home Title

'परिवार के रूप में हम साथ-साथ', भतीजे अजित को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान

Word Count
406
Author Type
Author