Shahrukh Pathan bail news: साल 2020 में हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी शाहरुख पठान को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 15 दिन की अंतरिम जमानत दी है. बता दें, ये वही शाहरुख है, जिसने दंगों के दौरान कांस्टेबल पर पिस्तौल तान दी थी और उसका ये फोटो वायरल हो गया था. कड़कड़डूमा कोर्ट ने शाहरुख को इसलिए जमानत दी है क्योंक उसके पिता की तबीयत ठीक नहीं है. इस वजह से शाहरुख को राहत मिली है.
क्या हैं कोर्ट की शर्तें
कोर्ट ने यह फैसला शाहरुख के परिवार द्वारा दिए गए प्रमाणपत्रों और उनके पिता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया है. बता दें, कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने के दौरान कोर्ट ने शाहरुख को 20,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के एक जमानतदार पर रिहा किया. शाहरुख को यह जमानत सिर्फ 15 अवधि के लिए मिली है, जिसके बाद उन्हें नए सिरे से कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा.
यह भी पढ़ें - दिल्ली दंगा: दोषी करार दिए गए 9 आरोपी, कोर्ट ने कहा- जानबूझकर हिंदुओं की संपत्ति को बनाया निशाना
कबसे जेल में है बंद
शाहरुख 3 अप्रैल 2020 से दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है. उसे दिल्ली कोर्ट ने अक्टूबर 2023 में रोहित शुक्ला के गोलीबारी में घालय होने की घटना के संबंध में जमानत दी थी, लेकिन वह अन्य मामलों में जेल में ही बंद रहा. अपने जमानत आदेश में कोर्ट ने कहा था कि उसे मालूम है कि आरोपी का आचरण गिरफ्तारी से पहले, सुनवाई के दौरान और यहां तक कि न्यायिक हिरासत में भी बहुत खराब है. वहीं, अब कोर्ट ने उसे 15 दिन के लिए राहत दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

शाहरुख पठान को मिली 4 साल बाद जमानत, दिल्ली दंगों का ट्रेडमार्क बन गया था उसका पिस्टल तानने वाला फोटो, जानें कौन है वो