डीएनए हिंदी: बॉलीवुड और कंट्रोवर्सी का साथ बेहद पुराना है. कई फिल्मों को इसका फायदा मिलता है और चर्चा में आ जाती हैं, वहीं कई फिल्में ऐसी होती हैं जिनका रिलीज हो पाना मुश्किल हो जाता है. सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान का हाल कुछ ऐसा ही है. यशराज प्रोडक्शन की इस फिल्म पर संकट के बादल छाए हैं. दीपिका पादुकोण ने फिल्म के एक गाने 'बेशर्म रंग' में भगवा कलर की एक बिकिनी पहनी है. हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि यह उनके धर्म का अपमान है. कुछ संगठन दीपिका-शाहरुख पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा रहे हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म का भविष्य धर में लटक गया है.

सत्तारूढ़ सरकार के मंत्रियों से लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं तक, इस फिल्म की नजर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चर्चित नेता और भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने तो यहां तक कहा है कि इस फिल्म को न देखने जाएं. यह हिंदू भावनाओं पर प्रहार करती है. अगर उनके बयान को सुनें तो साफ झलक रहा है कि उन्होंने गाना भी नहीं देखा है. अयोध्या के महंत राजू दास का वीडियो भी इन दिनों वायरल है. वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि जिस थिएटर में भी यह फिल्म लगे, उसे फूंक दो. इतने उग्र प्रदर्शनों के बाद भी यह फिल्म रिलीज हो पाएगी या नहीं, इस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं किन राज्यों में इसका विरोध हो रहा है, कौन-कौन लोग विरोध कर रहे हैं.

Pathaan के बाद Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki पर मुसीबत, जानें क्या है पूरा मामला

क्यों बेशर्म रंग गाने पर हो रहा है विवाद?

पठान का बेशर्म रंग सॉन्ग 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था. गाने में शाहरुख खान बढ़ाए सिक्स पैक्स ऐब्स के साथ नजर आ रहे हैं तो दीपिका भी अलग-अलग रंग की बिकनी पहने और डांस मूव्स करते नजर आ रही हैं. एक गाने में वह ऑरेंज कलर की बिकनी में नजर आती हैं. हिंदू संगठनों को इस सीन पर ऐतराज है. वे चाहते हैं कि ये सीन हटा दिए जाएं, क्योंकि भगवा रंग हिंदू धर्म का है और इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हो रही है. करणी सेना, हिंदू महासभा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों ने इस फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है. इन्हीं संगठनों ने अलग-अलग संगठनों का विरोध किया है.

सिर्फ हिंदू नहीं, मुस्लिम संगठन भी शाहरुख से नाराज, वजह है अश्लीलता

मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड की मांग है कि इस फिल्म को लोग न देखें, यह रिलीज न होने पाए. मामले को लेकर एमपी उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली का कहना है कि फिल्म में इस्लाम का गलत प्रचार प्रसार किया गया है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पठान को लेकर कई फोन आ चुके हैं. फोन पर शिकायतें आई हैं कि इस फिल्म के जरिए अश्लीलता फैलाई गई है और इसमें इस्लाम का गलत प्रचार प्रसार किया गया है.'

Pathaan Controversy: 'मुसलमानों का मजाक बन जाएगा', उलेमा बोर्ड ने Shah Rukh Khan पर लगाए गंभीर आरोप

कानूनी पचड़े में भी फंसी फिल्म 

स्टारडम कभी-कभी भारी पड़ता है. शाहरुख खान के साथ भी यही सीन हो रहा है. बिहार के मुजफ्फरनगर में एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने पठान फिल्म के खिलाफ याचिका डाली है. उनके निशाने पर जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डॉयरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा भी हैं. इस केस की सुनवाई 3 जनवरी 2023 को होने वाली है. ऐसा लग है कि कई जगह शाहरुख की फिल्म विवादों में फंसने वाली है.

किन राज्यों में हो रहा है विरोध?

दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी वाले सीन पर सबको ऐतराज है. फिल्म पर बैन लगाने की मांग हो रही है. यूपी के बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी इस गाने पर ऐतराज जताया है. दोनों नेताओं ने कहा है कि भगवा पवित्रता का प्रतीक है, उसे अपमानित किया जा रहा है. सरकार कड़ा एक्शन लेगी. देवरिया, अयोध्या, वाराणसी और मथुरा जैसे शहरों में इस गाने का जमकर विरोध हो रहा है. 

 'जहां लगे ये फिल्म उस थिएटर को फूंक दो,' दीपिका-शाहरुख के 'बेशर्म रंग' गाने पर फूटा अयोध्या के संत का गुस्सा  

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले ही पठान को लेकर कह चुके हैं कि अगर फिल्म के कुछ सीन नहीं हटाए गए तो इसे वे राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हिंदू संगठनों ने बवाल किया है. यहां मांग की जा रही है कि बेशर्म रंग गाने को ही फिल्म से हटा दिया जाए. गुजरात में भी पठान का विरोध चल रहा है. महाराष्ट्र में भी यही स्थिति है. बीजेपी के दिग्गज नेता राम कदम मेकर्स से सफाई मांग रहे हैं.

विवादों में घिरे शाहरुख, क्या कह रहे हैं?

किंग खान फिल्म को हो रहे विरोध को लेकर परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं, आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं.'

क्या रिलीज हो पाएगी फिल्म?

पठान फिल्म साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्म होने वाली है. रिलीज होने के एक महीने पहले से ही हंगामा बरपना शुरू हो गया है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म रिलीज होने से बहुत पहले ही हाइप क्रिएट कर चुकी है. ऐसा लग रहा है कि आदित्य चोपड़ा और अलेक्जेंडर डोस्टल के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म अगर रिलीज हुई तो धमाल मचा देगी. इस फिल्म को 25 जनवरी 2023 में रिलीज करने का फैसला किया गया है. शाहरुख के प्रशंसक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिस तरह से देशभर में पठान के खिलाफ विरोध चल रहा है, फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shahrukh Khan Deepika Padukone Pathaan Controversy day six boycott trend in several state key pointers
Short Title
Pathaan ROW: 6वें दिन भी नहीं थमा 'बेशर्म रंग' पर विवाद,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pathaan Song Besharam Rang Out
Caption

Pathaan Song Besharam Rangt: पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही विवादों के केंद्र में आ गया है.

Date updated
Date published
Home Title

'बेशर्म रंग' पर 6वें दिन भी हंगामा, कई राज्यों में शाहरुख-दीपिका का विरोध, रिलीज पर संकट के बादल