डीएनए हिंदी: देश आज अपने तीन अमर शहीदों को याद कर रहा है. साल 1931 में आज ही के दिन शहीद-ए-आजम भगत सिंह (Bhagat Singh), रागुजरु (Rajguru) और सुखदेव (Sukhdev) को लाहौर के सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई थी. देश तीनों स्वतंत्रताओं की स्मृति में आज शहीद दिवस मना रहा है.
ब्रिटिश सरकार ने तीनों क्रांतिकारियों को 23 मार्च के दिन फांसी के फंदे पर लटका दिया था. जिस जगह फांसी दी गई थी वह अब पंजाब में है. भगत सिंह की शहादत के बाद से ही देश में स्वाधीनता संग्राम के लिए आंदोलन तेज हो गए थे.
तीनों क्रांतिकारियों ने अत्याचारी अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ाई थी. भारत माता के लिए उन्होंने अपने जान की कुर्बानी दी थी. युवाओं के लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव आज भी सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं. जनता के बीच तीनों बेहद लोकप्रिय हैं.
पीएम मोदी ने कही दिल छू लेने वाली बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीद दिवस पर एक भावुक कर देने वाला मैसेज शेयर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बच्चों-बच्चों की जुबान पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का नाम है. देश उनका ऋणि है.
India will always remember the sacrifice of Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru. These are greats who made an unparalleled contribution to our freedom struggle. pic.twitter.com/SZeSThDxUW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2023
इसे भी पढ़ें- Khalistan Row: अमृतपाल सिंह की वजह से कैसे तेज हो गया खालिस्तान मूवमेंट, क्यों ब्रिटेन में बेलगाम हुए अलगाववादी? पढ़ें
गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा?
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने स्वतंत्रता-आंदोलन को अपने विचारों व प्राणों से सींचकर, जिस क्रांतिभाव का संचार किया, वैसा इतिहास में विरले ही देखने को मिला. इनका शौर्य और देशप्रेम युगों तक प्रेरणादायक रहेगा. आज शहीद-दिवस पर करोड़ों देशवासियों के साथ इन्हें चरणवंदन करता हूं.'
शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने स्वतंत्रता-आंदोलन को अपने विचारों व प्राणों से सींचकर, जिस क्रांतिभाव का संचार किया, वैसा इतिहास में विरले ही देखने को मिला।
— Amit Shah (@AmitShah) March 23, 2023
इनका शौर्य और देशप्रेम युगों तक प्रेरणादायक रहेगा।
आज शहीद-दिवस पर करोड़ों देशवासियों के साथ इन्हें चरणवंदन करता हूँ। pic.twitter.com/DdDdJOzo1o
सीएम योगी ने क्या कहा?
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु ने मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर, देश के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार कर स्वाधीनता की अमर गाथा लिखी थी. आज उनके बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर, शहीद दिवस पर पीएम ने कही दिल छू लेने वाली बात