मध्य प्रदेश के शहडोल एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस घटना में एक मकान के सामने तीन अज्ञात व्यक्ति तंत्र साधना कर रहे थे. जब महिला ने सुबह 4 बजे जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो पाया कि तीन अज्ञात लोग घर के सामने बैठकर तंत्र विद्या जैसा कुछ कर रहे है. यह नजारा देख वह डर गई और परिवार के सभी सदस्यों को जगा दिया.
जैसे ही परिवार के सभी सदस्य बाहर आए वह तीनों लोग भाग वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई, करीब दो घंटे तलाश के बाद तीनों तांत्रिक मोहनराम तालाब के किनारे बैठे मिल गए जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया गया. ये पूरी घटना गुरूवार सुबह की है.
सामान दिखाने से कर रहे थे मना
सुबह मकान के सामने हुई घटना के आधार पर शंका की वजह से लोगों ने उनके पास मौजूद झोले में रखे सामान को बाहर निकालकर दिखाने के लिए कहा. पहले तो तीनों ने सामान दिखाने से मना कर दिया लेकिन जब लोगों ने तेज आवाज में बोला तो वह झोले में रखा हुआ सामान दिखाने पर राजी हो गए.
यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी
झोले से निकाल ये सामान
जैसे ही उनसे झोले का समान निकलना शुरू किया तो लोगों के होश उड़ गए. जब उसने झोले का समान दिखाया तो उसमें वहीं सब सामान था जिसका उपयोग तंत्र विद्या में किया जाता है. झोले में टिकली, काले मोती, सिन्दूर, मांस का टुकड़ा, नारियल तथा तीन जीवित मुर्गी समेत अन्य सामग्री थी. इसमें एक काले रंग की मुर्गी भी थी. लोगों ने तीनों के पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रात के अंधेरे में अर्धनग्न होकर कर रहे थे तंत्र विद्या, जब खुला झोला तो मिली ऐसी चीज, उड़ गए होश