आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड केनेडी स्कूल ने अपने ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है. राघव चड्ढा ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. AAP नेता ने इसे अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. सीखना एक आजीवन प्रक्रिया है. राघव की इस पोस्ट पर वरिष्ठ पत्रकार निधि राजदान में तंज कसा है.
निधि राजदान ने राघव चड्ढा का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छे से ईमेल चेक कर ले भाई.' दरअसल, कुछ साल पहले निधि राजदान को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पद के लिए ऑफर करते हुए ईमेल आया था, लेकिन बाद में वह फ्रॉड निकला था. लेकिन मजाकिए अंदाज में निधि राजदान एक्स अकाउंट से जो ये मेल किया गया है, वो फर्जी है.
दरअसल, एक यूजर ने निधि राजदान के नाम से फेक अकाउंट बना रखा था. वास्तविक निधि राजधान ने भी इस पर रिप्लाई किया है. उन्होंने फेक यूजर का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए लिखा, 'Hi, राघव यह कोई बुरा सुझाव नहीं है. इसे किसी जानकार व्यक्ति से लें. विडंबना यह है कि आप में से कई लोग जो मेरा मजाक उड़ाते हैं, वे पैरोडी अकाउंट और असली व्यक्ति के बीच अंतर नहीं बता सकते.'
Hi @raghav_chadha , this is not a bad suggestion. Take it from someone who knows 😉.
— Nidhi Razdan (@Nidhi) March 6, 2025
And ironically many of you who mock me can’t tell the difference between a parody account and the real person. pic.twitter.com/I0oFI3gwTS
राघव चड्ढा ने क्या कहा?
राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मुझे प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय की तरफ से 21वीं सदी के लिए 'प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम' और पब्लिक पॉलिसी पर अपने कार्यक्रम के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सबसे युवा सदस्य होने के नाते मेरा मिशन हमेशा उन मुद्दों को उठाना है, जो लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं. इसके साथ ही मेरा उद्देश्य लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है. यंग ग्लोबल लीडर से चुने गए सफल लोगों के विविध समूह के साथ यह सीखने का अनुभव मेरे क्षेत्र को व्यापक करेगा और मुझे लोगों की सेवा करने में सक्षम बनाएगा.
आप नेता ने अपने पोस्ट के आखिर में कहा कि हार्वर्ड में सभी से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं. राघव ने अपने पोस्ट के साथ ही एक 1 मिनट 40 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वो कह रहे हें कि हार्वर्ड केनेडी स्कूल इस दुनिया का पब्लिक पॉलिसी को लेकर सबसे बेहतरीन स्कूल माना जाता है. विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल करने वाले लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हार्वर्ड केनेडी स्कूल की तरफ से बुलाया जाता है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुझे भी इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Raghav Chadha and Nidhi Razdan
'सीखने की कोई उम्र नहीं', हार्वर्ड से न्योता मिलने पर बोले राघव चड्ढा, निधि राजदान ने कसा तंज- अच्छे से चेक कर लो भाई