मध्य प्रदेश के इंदौर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दो सीनियर IAS संजीव कुमार झा और ललित दाहिमा को एक चौकीदार ने कमिश्नर ऑफिस के अंदर नहीं घुसने दिया. दोनों सीनियर अफसर करीब आधे घंटे तक दफ्तर के बाहर खड़े रहे. इस मामले को लेकर कमिश्रर ऑफिस में बड़ा हंगामा हुआ. संजीव झा और ललित दाहिमा ने पुलिस अफसरों को कड़ी फटकार लगाई.

दरअसल, आईएएस संजीव कुमार झा और ललित दाहिमा राजस्व बोर्ड के लिए इंदौर आए हुए थे. मंगलवार सुबह 11 बजे उनकी कार संभागायुक्त कार्यालय पहुंची थी, तभी गेट पर तैनात गार्ड ने उनकी कार को रोक लिया और पार्किंग में खड़ी करके आने के लिए बोला. इस पर अधिकारियों ने परचय दिया कि वह बोर्ड मेंबर हैं, इसलिए गाड़ी अंदर ले जा सकते हैं. 

IAS के सुरक्षकर्मी से भी भिड़ गया चौकीदार
लेकिन गार्ड को यह बात समझ नहीं आई. उसने मना करते हुए कहा कि सिर्फ अधिकारी की कार ही अंदर जा सकती है. इसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई और यह आधे घंटे तक चलती रही. इस दौरान IAS का सुरक्षकर्मी बाहर निकल आया लेकिन चौकीदार उससे भी भिड़ गया.

इसके बाद अधिकारियों ने इसकी जानकारी कमिश्नर ऑफिस के अंदर भिजवाई. IAS अधिकारियों का पता चलते ही संभागायुक्त कार्यालय में हड़कंप मच गया. भागे-भागे सारे अधिकारी बाहर आए और गेट खुलवाकर IAS आईएएस संजीव कुमार झा और ललित दाहिमा की गाड़ी को अंदर लेकर गए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

इसके बाद दोनों सीनियर आईएएस अधिकारियों ने जमकर नाराजगी जताई और पार्किंग व्यवस्था के सभी जिम्मेदार लोगों को बुला लिया. वहीं गार्ड को भी हटाने का आदेश दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद गार्ड समेत अन्य सभी अधिकारियों ने माफी मांग ली. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

Url Title
senior IAS Sanjeev Jha and Lalit Dahima were stopped by guards from entering commissioner office indore in Madhya Pradesh
Short Title
MP: आधे घंटे तक कमिश्नर ऑफिस के बाहर खड़े रहे 2 सीनियर IAS अफसर, गार्ड ने नहीं घ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IAS Lalit Dahima and IAS Sanjeev Jha
Caption

IAS Lalit Dahima and IAS Sanjeev Jha

Date updated
Date published
Home Title

MP: आधे घंटे तक कमिश्नर ऑफिस के बाहर खड़े रहे 2 सीनियर IAS अफसर, गार्ड ने नहीं करने दी एंट्री

Word Count
304
Author Type
Author