बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) की तबीयत फिर खराब हो गई है. उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है. एक महीने में वह दूसरी बार इस हॉस्पीटल में एडमिट हुए हैं. फिलहाल आडवाणी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
लालकृष्ण आडवाणी को पिछले महीने 3 जुलाई को भी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिन चिकित्सकीय देखरेख में रखने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में रखा गया था. इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया था और वहां रातभर रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
27 जून को हुई थी सर्जरी
आडवाणी को 27 जून को रात लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर एम्स के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनकी एक छोटी सी सर्जरी की गई थी. रातभर उन्हें भर्ती रखने के बाद अगले दिन डिस्चार्ज कर दिया गया था. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा उनसे मिलने AIIMS पहुंचे थे.
Veteran BJP leader LK Advani was admitted to the Neurology department today morning at Indraprastha Apollo Hospital. He is stable and under observation: Apollo Hospital
— ANI (@ANI) August 6, 2024
(File pic) pic.twitter.com/N5yQ4bDvsn
लालकृष्ण आडवाणी 96 साल के हैं. पिछले कुछ समय से उनकी तबीयक ठीक नहीं चल रही है. जिसकी वजह से उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है. बता दें कि बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसी साल देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
लालकृष्ण आडवाणी की फिर तबीयत बिगड़ी, Apollo Hospital में कराए गए भर्ती