डीएनए हिंदी: सीमा हैदर (Seema Haider) पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भारत आ गई है. प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए देश छोड़ने का दावा कर रही है. हालांकि उसका प्यार कितना परवान चढ़ता है यह देखना होगा क्योंकि फिलहाल यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है. इस बीच सीमा के मकान मालिक ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. नोएडा के अंबेडकर नगर में किराए के मकान में रह रहे सीमा-सचिन के मकान मालिक ने कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच में खूब झगड़े होते थे और कभी-कभी सचिन नाराज होने पर सीमा को पीटता भी था. इतना ही नहीं मकान मालिक का तो यह भी कहना है कि सीमा बीड़ी पीती है और अक्सर वह पड़ोस की दुकान से बंडल में बीड़ी लेती थी.
बीड़ी की वजह से सीमा की होती थी पिटाई
मकान मालिक का कहना है कि सीमा और सचिन (Seema Haider) के बीच झगड़े की भी मु्ख्य वजह उसका बीड़ी पीना ही था. सीमा मना करने के बावजूद भी बीड़ी पीने की आदत नहीं छोड़ रही थी और दिन भर में कई बार बीड़ी पीती थी. इस वजह से कभी-कभी सचिन उसकी पिटाई भी कर देता था. मकान मालिक ने दोनों के रिश्ते के बारे में यह भी कहा कि सीमा के चारों बच्चे भी सचिन के साथ रहते थे और ऐसा लगता था कि आपस में घुल-मिल गए हैं. बता दें कि सीमा ने कहा है कि अब वह वापस पाकिस्तान नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें: मणिपुर कांड के आरोपी पुलिस रिमांड पर, दिल्ली से गोवा तक विरोध की आवाज
सिंध प्रांत के बलोच कबीले की है सीमा
सीमा हैदर सिंध प्रांत के बलोच कबीले की है जो कि काफी रुढ़िवादी माने जाते हैं. गैरत (इज्जत) के नाम पर महिलाओं के कत्ल की कई घटनाएं हो चुकी हैं. सीमा ने भारत आने के बाद कहा था कि अब वह पाकिस्तान लौटकर नहीं जाना चाहती है. बलोच कबीले में गैरत के नाम पर कत्ल बहुत आम बात है और अगर मैं गई तो जिंदा नहीं बचूंगी. भारत आने के बाद सीमा कई बार साड़ी में भी नजर आई है और उसका कहना है कि अब वह सचिन के साथ हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक जिंदगी बिताना चाहती है.
यह भी पढ़ें: समुद्र में मिली 5.3 टन कोकीन, कीमत जानकर मुंह खुला रह जाएगा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी सीमा ने 38 पेज की याचिका सौंपी है जिसमें भारत में रहने के लिए इजाजत मांगी है. सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची है और फिलहाल एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. सीमा ने पुलिस और एटीएस टीम से भी कहा है कि वह सिर्फ प्यार के खातिर भारत आई है और अब किसी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है. मानवीयता के आधार पर उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाए. हालांकि कई संगठन सीमा को संदिग्ध मानते हुए पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Seema Haider के मकान मालिक ने बताया, दिन भर सुट्टा मारती रहती है सीमा