डीएनए हिंदी: प्रेम के खातिर पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर की कहानी खूब सुर्खियों में रही. पाकिस्तान से नोएडा तक आने की उनकी कहानी पर एक फिल्म बन रही है. सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म को प्रोड्यूसर अमित जानी बना रहे हैं. जिसका नाम 'कराची टू नोएडा' है, अब इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी.
फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने मंगलवार को नारियल फोड़कर फिल्म की शूटिंग शुरू की. फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकारों के साथ सभी ग्रुप मेंबर सोनीपत पहुंच गए हैं. इस फिल्म को बनाने के ऐलान के बाद से ही प्रोड्यूसर अमित जानी को पाकिस्तान से कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं. इसके बाद भी उन्होंने ही नहीं मानी और फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी.
फायरफॉक्स के बैनर तले बन रही है यह फिल्म
फिल्म 'कराची टू नोएडा' जॉनी फायरफॉक्स के बैनर तले बन रही है. फिल्म में सीमा खुद हीरोइन का रोल कर रही है और फिल्म का टाइटल भी रजिस्टर्ड कर दिया गया है. फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने जानकारी दी कि यह फिल्म पूरी तरह से सीमा हैदर की जिंदगी पर आधारित होगी. इसके साथ उन्होंने बताया कि कराची टू नोएडा फिल्म का डायरेक्शन जयंत सिंह और भारत सिंह कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
शुरू हो गई सीमा हैदर की फिल्म 'कराची टू नोएडा' की शूटिंग