दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सीलमपुर से AAP विधायक अब्दुल रहमान ने मंगलवार को पार्टी इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए. अरविंद केजरीवाल ने इस बार सीलमपुर से अब्दुल रहमान टिकट काट दिया था. उनकी जगह जुबैर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. इससे नाराज रहमान ने AAP छोड़ने का फैसला किया.
अब्दुल रहमान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की. इंसाफ और हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा.'
बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को दी थी मात
बता दें कि 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब्दुल रहमान ने सीलमपुर सीट से 36,920 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को हराया था. कौशल को 35,774 वोट मिले, जबकि रहमान को 72694 मत हासिल किए थे.
आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की। इंसाफ़ और हक़ की लड़ाई लड़ता रहूँगा । @ArvindKejriwal @AAPDelhi pic.twitter.com/T6FTmdgReO
— Abdul Rehman MLA (@AbdulrehmanMLA) December 10, 2024
ऑटो रिक्शा चालकों को10 लाख का बीमा
अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेलते हुए शहर के ऑटो रिक्शा चालकों के लिए 10 लाख रुपये की बीमा का ऐलान किया है. केजरीवाल ने कोंडली विधानसभा क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा चालक के परिवार के सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया. आप प्रमुख ने ऑटो चालकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता देने का भी वादा किया. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, AAP विधायक अब्दुल रहमान ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'