रामनगरी अयोध्या अपने रामलला का स्वागत करने लिए पूरी तरह तैयार है. आज अयोध्या में हर गली, मुहल्ला, चौक, चौराहें और मंदिर अनुपम छटा बिखेर रहे हैं. इतना ही नहीं मानों आज अयोध्या स्वर्ग से कम नहीं हैं. इस बार 28 लाख दीपों के साथ अयोध्या के दीपोत्सव को लगातार सातवीं बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज कराने की तैयारी है.
सेक्टर और जोन में बटी अयोध्या नगरी
इस भव्य और दिव्य दीपोत्सव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी हो चुकी है. दीपोत्सव के दौरान प्रशासन की किसी भी तरह का जोखिम उठाने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है. इसीलिए राम नगरी में इस वक्त 15 एडिशनल एसपी, 31 डिप्टी एसपी और 65 इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. पूरी अयोध्या नगरी को सेक्टर और जोन में बाटकर नोडल अफसर बनाए गए हैं.
5000 पुलिसकर्मी तैनात
सुरक्षा के इंतजाम पूरी तरह से पुख्ता करने को लेकर लखनऊ, कानपुर, झांसी, बस्ती, वाराणसी और गोरखपुर रेंज से 1500 पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं. कुल मिलाकर लगभग 5000 पुलिसकर्मी दीपोत्सव कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. इतना ही नहीं अयोध्या में बीडीडीएस (बम खोज एवं निरोधक दस्ता) और एंटी सबोटाज की टीमें भी मौके पर मौजूद रहेंगी.
ये भी पढ़ें- उमा भारती के रिश्वत लेने वाले वीडियो का क्या है सच? मामला दर्ज कर अधिकारी ने दी सही जानकारी
28 लाख दियों से 55 घाट होंगे रोशन
पूरे दीपोत्सव कार्यक्रम क्षेत्र पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी. दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए 30 हजार वॉलंटियर्स को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बार सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीयों को सजाया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अयोध्या में दीपोत्सव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 5000 पुलिसकर्मी तैनात, बम स्क्वायड के साथ PAC का भी रहेगा पहरा